- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रामपुर में एफसीआई गोदाम के सामने...
जबलपुर: रामपुर में एफसीआई गोदाम के सामने हुए अवैध कब्जे, यातायात हो रहा बाधित, रोज लग रहा जाम
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रामपुर क्षेत्र में एफसीआई गोदाम के सामने लगातार अवैध ठेले और टपरे जम रहे हैं। हालत यह है कि पहले सड़क के एक तरफ ठेले और टपरे लगाए जा रहे थे, अब सड़क के दूसरे तरफ भी अवैध कब्जे होने लगे हैं। इससे यातायात बाधित हो रहा है। यहाँ पर रोजाना जाम लग रहा है, इसके बाद भी यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि रामपुर स्थित एफसीआई गोदाम के सामने सड़क के किनारे लगभग 40 फीट सरकारी जमीन छूटी हुई है, ताकि गोदाम में आने वाले ट्रकों की आसानी से आवाजाही हो सके। धीरे-धीरे यहाँ पर खाली जमीन पर ठेले और टपरे लगने लगे। इसके बाद लोगों ने पक्के निर्माण करने भी शुरू कर दिए। लोगों का कहना है कि पहले सड़क के एक तरफ अवैध कब्जे किए जा रहे थे। अब सड़क के दूसरे तरफ भी ठेले-टपरे लगने लगे हैं। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बदसूरत नजर आने लगा क्षेत्र
नागरिकों का कहना है कि रामपुर से शक्ति भवन तक की सड़क पहले काफी खूबसूरत थी, लेकिन अवैध कब्जे होने के बाद सड़क अब बदसूरत नजर आने लगी है। क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार नगर निगम, पुलिस और एफसीआई के अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन अभी तक किसी भी विभाग ने अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई नहीं की। इससे अवैध कब्जे करने वालों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
शाम होते ही लग जाता है शराबियों का जमघट
एफसीआई गोदाम के सामने अवैध ठेले और टपरों में शाम होते ही शराबियों का जमघट लग जाता है। ठेले और टपरों में अवैध रूप से शराब पिलाने का कारोबार किया जा रहा है। नशे में धुत शराबी राहगीरों के साथ बदतमीजी भी करते हैं। इससे लोग अब यहाँ से निकलने में डरने लगे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
रामपुर क्षेत्र में एफसीआई गोदाम के सामने अवैध ठेले और टपरे लगाने के मामले में अभी शिकायत नहीं मिली है। यातायात को बाधित करने वाले ठेले और टपरे हटाने की कार्रवाई जल्द की जाएगी।
-सागर बोरकर
सहायक अतिक्रमण अधिकारी
Created On :   23 Dec 2023 3:45 PM IST