जबलपुर: सार्वजनिक सड़क पर हो रहा अवैध निर्माण

सार्वजनिक सड़क पर हो रहा अवैध निर्माण
  • लगातार हो रही बारिश से शहर के कई क्षेत्रों में जलप्लावन हो रहा है।
  • यहाँ कई क्षेत्रों में हो रहे जलप्लावन को रोकने संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं।
  • जनसुनवाई में प्राप्त हुए 87 नये आवेदनों के अलावा 10 आवेदन ऐसे भी थे जो पूर्व में भी प्राप्त हुए थे।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नगर निगम की जनसुनवाई में मंगलवार को गुरु गोविंद सिंह वार्ड के अंतर्गत मढ़ई में सार्वजनिक सड़क पर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत की गई। जनसुनवाई में कुल 6 शिकायतें की गईं, जिसमें अतिक्रमण, नाली निर्माण, पीएम आवास और लोककर्म विभाग की शिकायतें शामिल हैं। शिकायतों को निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भेजा गया है।

विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का होगा निराकरण-

विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए वितरण केन्द्र, जोन कार्यालय स्तर तक के सभी कार्यालयों में प्रत्येक मंगलवार को सुुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

जनसुनवाई में उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहेंगे। सभी समस्याओं का लेखा-जोखा पोर्टल पर संधारित कर, निराकरण का मासिक प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जनसुनवाई में पहुँचीं पानी भराव की शिकायतें

लगातार हो रही बारिश से शहर के कई क्षेत्रों में जलप्लावन हो रहा है। इसका असर कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में देखने मिला। यहाँ कई क्षेत्रों में हो रहे जलप्लावन को रोकने संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। कलेक्टर ने शीघ्र ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में नागरिकों से उनकी कठिनाइयों और समस्याओं से संबंधित 97 आवेदन प्राप्त हुए। ज्यादातर आवेदन गरीबी रेखा की सूची में नाम जुड़वाने, राशन कार्ड बनवाने, आयुष्मान कार्ड बनवाने, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने, जमीन का पट्टा दिलाने, आवास एवं पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने, निजी भूमि से कब्जा हटवाने, सीमांकन तथा चिकित्सा सहायता आदि से संबंधित थे।

जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याएँ कलेक्टर दीपक सक्सेना, अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड और अन्य अधिकारियों ने सुनीं तथा उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में प्राप्त हुए 87 नये आवेदनों के अलावा 10 आवेदन ऐसे भी थे जो पूर्व में भी प्राप्त हुए थे।

Created On :   24 July 2024 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story