जबलपुर: अपर परियट परियोजना पर हो जाता काम तो राँझी में नहीं होता जलसंकट

अपर परियट परियोजना पर हो जाता काम तो राँझी में नहीं होता जलसंकट
  • अब अमृत फेज-2 योजना के तहत राँझी में लाया जाएगा नर्मदा जल
  • डूब क्षेत्र की समस्या को देखते हुए इस परियोजना पर काम बीच में ही रोक दिया गया।
  • योजना को अपर परियट परियोजना का नाम दिया गया था

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अंग्रेजों ने वर्ष 1927 यानी आज से 97 साल पहले परियट जलाशय का निर्माण आयुध निर्माणी खमरिया के लिए किया था। उस समय यहाँ की आबादी 20 हजार थी। आज राँझी की आबादी बढ़कर 2 लाख से अधिक हो चुकी है।

आबादी बढ़ने के साथ ही परियट जलाशय की क्षमता भी घट गई। पिछले 10 साल से परियट जलाशय का पानी जून माह में ही खत्म हो जाता है। इस समस्या के निदान के लिए सिंचाई विभाग ने 7 साल पहले अपर परियट परियोजना पर काम शुरू किया, लेकिन डूब क्षेत्र की समस्या को देखते हुए इस परियोजना पर काम बीच में ही रोक दिया गया।

नागरिकों का कहना है कि अपर परियट परियोजना पर काम हो जाता तो राँझी क्षेत्र में जलसंकट का स्थाई समाधान हो जाता। अब हालत यह है कि राँझी क्षेत्र में हर साल जून माह में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है।

परियट जलाशय के ऊपर बनना था बाँध

परियट जलाशय को बने 97 साल हो गए हैं। जलाशय की क्षमता लगातार कम होती जा रही है। बारिश में जलाशय एक महीने में ही भर जाता है। इसको देखते हुए परियट जलाशय के ऊपर एक और बाँध बनाने की योजना तैयार की गई थी।

इस योजना को अपर परियट परियोजना का नाम दिया गया था। अपर परियट परियोजना तैयार होने से यहाँ पर दो बाँध हो जाते, इससे राँझी क्षेत्र को पर्याप्त पानी मिलता। बाँध के सर्वे का भी काम पूरा कर लिया गया था, लेकिन इस परियोजना को बंद कर दिया गया है।

उमरिया नहर से लिया जा रहा पानी

परियट जलाशय की क्षमता कम होने के बाद पिछले 7 साल से उमरिया नहर से भी पानी लिया जा रहा है। हर साल मई के अंतिम सप्ताह में मेन्टेेनेन्स के लिए एक महीने के लिए नहर बंद कर दी जाती है।

इसके कारण ओएफके, जीसीएफ, व्हीएफजे और राँझी क्षेत्र में जलसंकट खड़ा हो जाता है। इस साल फिर से बरगी बाँध प्रबंधन ने 31 मई से उमरिया नहर को बंद करने का नोटिस दिया है।

तब पर्याप्त पानी मिलेगा क्षेत्र को

अपर परियट परियोजना का काम बंद होने के बाद नगर निगम ने राँझी क्षेत्र में नर्मदा जल लाने की योजना तैयार की है। इसका काम अमृत फेज-2 योजना के तहत किया जाएगा। जानकारों का कहना है कि अमृत फेज-2 योजना जल्द शुरू होने वाली है। इस योजना से राँझी क्षेत्र में पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।

सिंचाई विभाग द्वारा अपर परियट परियोजना तैयार की गई थी। इस परियोजना को बंद कर दिया गया है। अब अमृत-2 योजना के तहत राँझी में नर्मदा जल लाने का काम किया जाएगा।

-कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री

Created On :   3 Jun 2024 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story