12वीं में सप्लीमेंट्री आई है तो काॅलेज में नहीं मिल रहा एडमिशन

12वीं में सप्लीमेंट्री आई है तो काॅलेज में नहीं मिल रहा एडमिशन
छात्र-छात्राएँ काॅलेजों के लगा रहे चक्कर, सीएलसी राउंड शुरू लेकिन प्रवेश को लेकर नहीं कोई प्रावधान

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

काॅलेजों में अभी प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में जिन छात्रों को 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सप्लीमेंट्री आई है ऐसे छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। छात्रों के प्रवेश के लिए कोई विकल्प उच्च शिक्षा विभाग ने नहीं रखा है। यही कारण है कि प्रवेश के लिए काॅलेजों के चक्कर लगा रहे हैं। प्रवेश के लिए सीएलसी राउंड प्रारंभ हो गया है लेकिन अभी तक छात्रों के लिए कोई ऐसा प्रावधान विभाग ने नहीं किया है। इधर माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा में पूरक में आए छात्र परीक्षा आवेदन न कर पाने से परेशान हैं। पूरक पात्रता वाले विद्यार्थी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय व कॉलेजों का चक्कर लगा रहे हैं। छात्रों के लिए सबसे बड़ी परेशानी आने वाले समय में यह भी रहेगी कि उनके परिणाम देरी से आएँगे तो उन्हें कॉलेजों में मनचाही सीट भी नहीं मिल पाएगी। ऐसे में उन्हें दूसरे कॉलेजों में प्रवेश लेना पड़ेगा। कुछ छात्रों का कहना है कि उनके सभी विषयों में अच्छे अंक आए हैं लेकिन किन्हीं कारणों से पेपर में गड़बड़ी हो गई जिससे पूरक आई है। अभी उनका पेपर भी अच्छा गया है लेकिन रिजल्ट में देरी के कारण प्रवेश रुका हुआ है। काॅलेज प्रबंधनों का कहना है कि ऐसे छात्रों के लिए विभाग से कोई विकल्प नहीं आया है। संभव है कि आने वाले दिनों में ऐसे विद्यार्थियों के लिए मौका मिलेगा।

Created On :   8 Aug 2023 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story