कलेक्टर ने लिया संज्ञान: 1 घंटे स्कूल से बाहर रहे सैकड़ों बच्चे, पैरेंट्स का हंगामा

1 घंटे स्कूल से बाहर रहे सैकड़ों बच्चे, पैरेंट्स का हंगामा
  • सेंट अलॉयसियस स्कूल पोलीपाथर का मामला
  • स्कूल प्रबंधन को किया तलब
  • पैरेंट्स ने आकर शिकायत दर्ज कराई है कि बच्चों को बेवजह धूप में खड़ा किया गया था

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सुबह स्कूल पहुँचे सैकड़ों बच्चों को प्रवेश न देने पर पैरेंट्स ने जमकर हंगामा किया। मामला सेंट अलाॅयसियस स्कूल पोलीपाथर का है। जहाँ बुधवार सुबह-सुबह सैकड़ों बच्चे करीब 1 घंटे तक प्रवेश के इंतजार में खड़े रहे। इसमें नर्सरी और प्राइमरी के बच्चे भी शामिल थे।

पैरेंट्स का आरोप है कि स्कूल द्वारा सुबह 7.20 बजे तक ही एंट्री देने का मैसेज दिया गया, लेकिन बुधवार काे सुबह 7.15 पर ही गेट बंद कर दिए गए। गेट न खुलने से बच्चे रोने लगे। पैरेंट्स द्वारा हंगामा किए जाने के बाद प्रबंधन ने करीब 8:30 बजे गेट खोल दिए, तब जाकर बच्चों को क्लास में बैठने मिला।

पैरेंट्स ने बताया कि मंगलवार रात 10:57 मिनट पर स्कूल प्रबंधन ने मैसेज भेजा कि 31 जुलाई से सुबह 7:20 बजे मेन गेट बंद हो जाएगा। इसके बाद आने वाले बच्चों को स्कूल के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी। बुधवार सुबह बच्चे स्कूल पहुँचे, तो मेन गेट बंद न करते हुए कैंपस का वो गेट बंद कर दिया, जहाँ से बच्चे क्लास रूम में जाते हैं।

इसके बाद बच्चे पैरेंट्स के साथ खेट खुलने के इंतजार में खड़े रहे। स्कूल प्रबंधन से नाराज पैरेंट्स ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत कलेक्टर दीपक सक्सेना से की। इसके बाद कलेक्टर ने प्रबंधन को तलब करते हुए गुरुवार को बुलाया है।

शिकायत मिली है प्रबंधन को बुलाया

पैरेंट्स ने आकर शिकायत दर्ज कराई है कि बच्चों को बेवजह धूप में खड़ा किया गया था, जिसके वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं। किसी भी तरह की कार्रवाई के पहले स्कूल का पक्ष जानने गुरुवार शाम 5 बजे बैठक बुलाई गई है, जिसमें प्रबंधन से जुड़े लोगों को बुलाया गया है।

-दीपक सक्सेना, कलेक्टर

Created On :   1 Aug 2024 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story