- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऐसे कितने अतिथि शिक्षक हैं...
जबलपुर: ऐसे कितने अतिथि शिक्षक हैं जिन्होंने पास की पात्रता परीक्षा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
अतिथि शिक्षक कितने हैं, यह तो शिक्षा विभाग को पता है, लेकिन कितनों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की, यह मालूम नहीं। यही वजह है कि अब शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश से ऐसी जानकारी जुटानी शुरू की है। लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों से पूछा है कि जिले में कितने अतिथि शिक्षकों ने बीते वर्षों के दौरान शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
इसके लिए संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि इसकी जानकारी जीएफएमएस पोर्टल में दर्ज की जाए। वर्ष 2019 से 23 तक की पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट की छायाप्रति रिकाॅर्ड में दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि हर हाल में 26 नवंबर तक पूरी जानकारी अपलोड कराना सुनिश्चित किया जाए। अतिथि शिक्षकों के वेतन को लेकर भी कई दिनों से माँग चल रही थी। पिछले दिनों सीएम ने भी उनका वेतन बढ़ा दिया। इसके बाद नये सिरे से उनका रिकाॅर्ड स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बनाया जा रहा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
Created On :   16 Sept 2023 2:21 PM IST