जबलपुर: बरगी डैम में दो साल बाद फिर शुरू हुआ हाउसबोट का संचालन

बरगी डैम में दो साल बाद फिर शुरू हुआ हाउसबोट का संचालन
  • अब एमपीटी के जिम्मे होगा रखरखाव
  • नाइट स्टे के साथ वॉटर स्पोर्टिंग का लुत्फ उठा सकेंगे टूरिस्ट
  • पर्यटकों के लिए हाउसबोट 20 जनवरी से प्रारंभ कर दी गई है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नर्मदा में बने पहले डैम, बरगी बाँध में दो साल बाद फिर हाउसबोट चलेगी। इस हाउसबोट को करीब तीन साल पहले बाँध में ही तैयार किया गया।

जिसका संचालन निजी कंपनी को सौंपा गया था, कंपनी इसका रखरखाव ठीक तरह से नहीं कर पाई, जिसके कारण इस का संचालन बंद कर दिया गया।

लेकिन अब मप्र पर्यटन निगम ने पर्यटकों की लगातार डिमांड पर इसे दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया और इसका संचालन एमपीटी द्वारा ही किया जाएगा। पर्यटकों के लिए हाउसबोट 20 जनवरी से प्रारंभ कर दी गई है।

डैम के बीच गुजार सकेंगे रात

हाउसबोट ऐसी नाव होती है, जिसे घर का रूप दिया जाता है। इसमें लग्जरी कमरों के साथ विद्युत, पेयजल, स्नान और खान-पान जैसी सभी सुविधाएँ होती हैं। केरल में हाउसबोट पर्यटन के लिए काफी प्रचलित साधन है।

बनारस में गंगा नदी के बाद नर्मदा नदी के बरगी डैम में तैयार की गई हाउसबोट में तीन आलीशान कमरे हैं, बायो टॉयलेट के साथ शाकाहारी किचन भी मौजूद है। यहाँ एक बार में तीन परिवार डैम के बीच रात गुजार सकते हैं।

इसके अलावा डैम में चलने वाले क्रूज के साथ स्पीडबोट का भी लुत्फ यहीं ठहरकर पर्यटक उठा सकेंगे। बरगी डैम से पायली के बीच करीब 10 किलोमीटर के बीच इसे चलाया जाएगा और डैम से लगे कई तटों व टापुओं में पर्यटक भ्रमण भी कर सकेंगे।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

हाउसबोट की डिमांड लंबे समय से चल रही है। पहले कोरोना संकट फिर निजी कंपनी की अनदेखी के कारण इस का संचालन लगातार नहीं किया जा सका।

लेकिन बाहरी और लोकल दोनों तरह के पर्यटक लगातार पर्यटन विभाग से इसे चालू करने की माँग कर रहे थे। जिसे देखते हुए एमपीटी ने टेंडर निरस्त कर हाउसबोट को नए सिरे से तैयार कर इसका संचालन करने का निर्णय लिया है।

हाउसबोट के पुन: संचालन करने का निर्णय लिया गया, 20 जनवरी से इसे पर्यटकों के लिए चलाया जा रहा है। इसमें सभी तरह की सुविधाओं और सुरक्षा के मापदंडों का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा।

केएल पटेल, रीजनल मैनेजर, एमपीटी

Created On :   23 Jan 2024 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story