- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मल्टी एक्सल ट्राला की चपेट में आने...
मल्टी एक्सल ट्राला की चपेट में आने से हेल्पर की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र में मानेगाँव के पास मंगलवार की सुबह 9 बजे के करीब 64 चके वाले मल्टी एक्सल ट्राला से गिरकर उसकी चपेट में आने से हेल्पर की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर ट्राला में फँसे हेल्पर के शव को निकलवाकर पीएम के लिए मेडिकल रवाना किया। मामला दर्ज कर पुलिस ने मौके से ट्राला जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्राला क्रमांक जीजे 12 बीजेड 5648 में ट्रांसफॉर्मर लोड कर चालक व उसमें सवार 4 हेल्पर अहमदाबाद से उड़ीसा जा रहे थे। ट्राला को मानेगाँव से मंडला हाईवे की ओर मुडऩा था, लेकिन लंबाई अधिक होने के कारण चालक ने वाहन को रॉन्ग साइड वाली सड़क पर डाला और उसमें सवार 4 हेल्परों में से दो आगे पीछे व दो साइड में रास्ता क्लियर कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्राला में सवार एक हेल्पर बनारस निवासी लवकुश भारद्वाज का पैर फिसला और वह ट्राला से नीचे गिरा और ट्राला के चके के नीचे आकर बुरी तरह कुचल गया। हादसे के बाद राहगीरों ने बरगी पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर ट्राला में फँसे हेल्पर के शव को निकलवाकर पीएम के लिए रवाना किया। हादसे के कारण मानेगाँव के पास इस सड़क पर घंटों आवागमन बाधित रहा।
Created On :   26 Sept 2023 11:43 PM IST