- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त, 11 के रूट...
दमोह में हादसा: आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त, 11 के रूट बदले
- असलाना में मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरने पर प्रभावित हुआ ट्रैफिक, परेशान होते रहे यात्री
- इस हादसे के बाद आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त की गईं तो वहीं एक दर्जन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया
- हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के कटनी-बीना रेलखंड के दमोह के समीप असलाना-पथरिया के बीच बुधवार की देर शाम कोयले से लदी मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरकर ट्रैक पर आ गए। इस हादसे में अप और डाउन दोनों ट्रैक बाधित होने से कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ।
इस हादसे के बाद आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त की गईं तो वहीं एक दर्जन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आश्चर्य की बात तो यह है कि जबलपुर मंडल में यह कोई पहला हादसा नहीं, बल्कि तीन दिन के भीतर तीन ट्रेनें बेपटरी हुई हैं। हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। देर रात तक डीआरएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
इन ट्रेनों का मार्ग बदला
रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरने से पूरा ट्रैक व स्लीपर टूट गए, साथ ही ओएचई लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस हादसे के बाद रेलवे ने जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया उनमें जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22181 को कटनी के पास रोककर दमोह-सागर मार्ग की जगह सतना-मानिकपुर मार्ग से झांसी होते हुए निजामुद्दीन की ओर भेजा गया।
इसके अलावा जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली मप्र संपर्क क्रांति ट्रेन नंबर 12121 एवं जबलपुर से अजमेर जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस 12181 को भी परिवर्तित मार्ग जबलपुर से वाया इटारसी, भोपाल मार्ग से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। रानी कमलापति से रीवा जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस, सिंगरौली-निजामुद्दीन ट्रेन, उत्कल एक्सप्रेस, रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस तथा दुर्ग एक्सप्रेस को भी उनके निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
इन्हें किया गया निरस्त
इस हादसे के चलते बीना-दमोह के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन, कटनी मुड़वारा से बीना के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन, भोपाल से चलकर जबलपुर होते हुए कटनी-दमोह मार्ग से जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस सहित बीना-कोटा एक्सप्रेस, हावड़ा वीकली एक्सप्रेस व बिलासपुर एक्सप्रेस को अचानक निरस्त किया गया।
तीन दिन में तीसरा ट्रेन हादसा
बताया जाता है कि जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत तीन दिन में यह तीसरा ट्रेन हादसा है। बुधवार को मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरने से पहले सोमवार को इटारसी के समीप रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस की दो बोगी के चार पहिए ट्रैक से नीचे उतर गए थे।
यहाँ भी ट्रैक प्रभावित हुआ था, वहीं यात्री गाड़ी के पहिए उतरने से यात्रियों में हड़कंप मच गया था। इसके बाद मंगलवार की रात 11 बजे एनकेजे और गायत्री नगर के बीच यात्री गाड़ी बेपटरी हो गई थी जिससे अप और डाउन ट्रैक प्रभावित हुआ था और ट्रेनों का संचालन भी बाधित रहा।
Created On :   16 Aug 2024 7:40 PM IST