- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कृषि आधारित उद्योग मेले का भव्य...
जबलपुर: कृषि आधारित उद्योग मेले का भव्य शुभारंभ
- कृषि क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाओं को देखते हुए नए युवा उद्यमियों (स्टार्टअप) के लिए अपार संभावनाएं है।
- न्यू स्टार्टअप एवं इस उद्योग से जुड़े सभी लोगों से अनुरोध है कि इस प्रदर्शनी में शामिल होकर लाभ उठाएं
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री अंतर्राष्ट्रीय राईस ग्रेन प्रो-टैक एक्सपो के साथ तीन दिवसीय 17-18-19 मई को होटल दी ग्रैंड जबलपुर लाल हवेली, पाटन रोड जबलपुर मध्य प्रदेश में प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है।
इस आयोजन का उदघाटन महापौर श्री जगत बहादुर सिंह (अन्नु) जी द्वारा किया जा रहा है। कृषि क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाओं को देखते हुए नए युवा उद्यमियों (स्टार्टअप) के लिए अपार संभावनाएं है। इन संभावनाओं को देखते हुए कृषि आधारित मशीन एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें संस्कारधानी के सभी व्यापारियों एवं उद्यमियों को आमंत्रित किया जाता है इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। इस प्रदर्शनी में चावल, दाल, आटा, पोहा, बीज एवं मैदा मिलिंग उद्योग की स्वदेशी एवं विदेशी मशीनों का लाईव प्रदर्शन किया जाएगा।
इस प्रदर्शनी में देश-विदेश से लगभग 125 के करीब मशीन निर्माता अपनी अत्याधुनिक मशीनरी का लाईव प्रदर्शन करके दिखाएंगे एवं आवश्यक जानकारी भी देंगे। इस प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है और इस प्रदर्शनी का समय प्रातः 10:00 बजे से सायंकाल 07:00 बजे तक है। जबलपुर में बढ़ते हुए कृषि उत्पादन की क्षमता को देखते हुए यह आयोजन किया जा रहा है।
ताकि ज्यादा से ज्यादा कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जा सके। आप सभी सम्मानीय सदस्यों से तीन दिवसीय मैले में शामिल होने की अपेक्षा करते हैं। अतः न्यू स्टार्टअप एवं इस उद्योग से जुड़े सभी लोगों से अनुरोध है कि इस प्रदर्शनी में शामिल होकर लाभ उठाएं।
इस कार्यक्रम में जबलपुर चेम्बर के प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बलदीप सिंह मैनी, सतीश जैन, दीपक जैन, मुकेश जैन, नरिंदर पांधे, चंद्रेश वीरा, मुकेश अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, अजय बख्तावर, राकेश श्रीवास्तव, भीमलाल गुप्ता, कुलदीप सिंह लाम्बा, दुर्गा रजक, धनंजय वाजपेयी, निखिल पाहवा, असलम खान, रजनीश त्रिवेदी, आशीष कोठारी, मनोज सेठ, वीरेंद्र केशरवानी, श्याम सुहाने, अभिषेक ध्यानी, अनिल अग्रवाल (सीए), प्रशांत जैन, युसुफ सैफी, नमन अग्रवाल, संतोष गुप्ता, मुनीन्द्र मिश्रा, दीपक सेठी, शशिकांत पांडेय आदि ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
शशिकांत पांडेय (प्रवक्ता)
Created On :   16 May 2024 5:59 PM IST