जबलपुर: निर्माण सामग्री का सौदा कर 12 लाख हड़पे

निर्माण सामग्री का सौदा कर 12 लाख हड़पे
  • जाँच के बाद ओमती पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला
  • शिकायत की जाँच के बाद ओमती पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के एक काॅन्ट्रैक्टर ने कोलकाता की एक कंपनी का काम देखने वाले काॅन्ट्रैक्टर से निर्माण सामग्री क्रय करने साैदा किया और 12 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।

रकम लेने के बाद उक्त काॅन्ट्रैक्टर द्वारा न तो सामग्री दी गयी, न ही रकम लौटाई गयी जिसकी शिकायत ओमती थाने में किए जाने पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार विकास नगर निवासी ब्रजेश बबेले ने थाने में शिकायत देकर बताया कि वह सरकारी काॅन्ट्रैक्टर है।

उनकी फर्म सड़क एवं पुल निर्माण आदि का कार्य करती है। उसकी पहचान रसल चौक स्थित ऑफिस में कोलकाता की राॅयल इनस्ट्रक्चर कंपनी के गोविंद गनेरीवाल व उसके कोलकाता निवासी साथी वीरेंद्र पासवान से हुई थी।

उसने बताया कि उसकी कंपनी का गाडरवारा में पुल व सड़क निर्माण का कार्य का काम चल रहा है, जो जल्द पूरा हो जाएगा। जाने से पूर्व अपनी कम्पनी का बचा सामान सेंटरिंग स्टेजिग एवं कांक्रीट मिक्स प्लांट बेचने के संबंध में चर्चा की एवं 12 लाख में पूरे सामान का सौदा कर पूरी रकम ले ली।

उसके बाद लाॅकडाउन लग गया। लाॅकडाउन समाप्त होने के बाद उक्त सामान देने का वादा किया लेकिन सामान नहीं दिया और रकम भी नहीं लौटाई। 26 दिसम्बर 2022 को गोविंद शहर आया और रकम देने का आश्वासन देकर चला गया, उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। शिकायत की जाँच के बाद ओमती पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Created On :   14 May 2024 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story