जबलपुर: कूटरचित दस्तावेजों से करा ली दूसरे की जमीन की रजिस्ट्री

कूटरचित दस्तावेजों से करा ली दूसरे की जमीन की रजिस्ट्री
  • संजीवनी नगर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
  • फर्जी तौर पर जमीन की रजिस्ट्री करने का आवेदन प्रस्तुत किया
  • प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी गयी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। संजीवनी नगर थाना पुलिस ने ऐसे 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, जिन्होंने छलपूर्वक एक युवक की जमीन को अपनी बताकर उसकी रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। पुलिस के अनुसार उप-पुलिस अधीक्षक (अजाक) के समक्ष बीती 5 जनवरी को अंबेडकर कॉलोनी कटरा अधारताल निवासी 40 वर्षीय संदीप तिर्की द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था।

इसमें उन्होंने बताया था कि किसी अन्य व्यक्ति ने उनके नाम से फर्जी तौर पर उनकी जमीन की रजिस्ट्री करने का आवेदन प्रस्तुत किया है। इस पर जाँच करने पर यह पाया गया कि 18 नवम्बर 2022 को उप-पंजीयक कार्यालय, धनवंतरी नगर में आवेदक संदीप तिर्की की ग्राम सिवनी टोला स्थित पटवारी हल्का नंबर 26 खसरा नंबर 281 रकबा 0.340 क्षेत्रफल की जमीन की रजिस्ट्री कराई गई है, जो कि जमीन के मूल मालिक संदीप तिर्की द्वारा नहीं की गई है।

बल्कि यह गोरखधंधा ग्राम ऐंठाखेड़ा निवासी नरसिंह गौड़ के अलावा ग्राम रामपुर तिलवारा निवासी गुलाब यादव, ग्राम पिंडरई तिलवारा निवासी टिंकू यादव एवं ग्राम पिंडरई निवासी संतोष यादव द्वारा एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से षड्यंत्रपूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर किया गया है। इसके बाद उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत का प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी गयी है।

Created On :   11 Jan 2024 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story