- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अच्छी पहल: जबलपुर मंडल के चार शहरों...
अच्छी पहल: जबलपुर मंडल के चार शहरों के साथ 17 स्टेशनों को जोड़ा, पमरे के 9 शहर व 36 स्टेशन शामिल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
अभी तक भेड़ाघाट, बरगी या अन्य आसपास के छोटे स्टेशनों की जानकारी हासिल करनी हो तो इसके लिए अलग से जानकारियाँ जुटाना पड़ती थी मगर अब इन स्टेशनों को खोजना आसान हो गया है। पश्चिम मध्य रेल ने 9 बड़े शहर व क्षेत्रों के 36 स्टेशनों के साथ आसपास के छोटे स्टेशनों की मैपिंग की है। जैसे जबलपुर बड़े स्टेशन के साथ भेड़ाघाट, बरगी, ग्वारीघाट, मदन महल, कछपुरा व अधारताल को जोड़ा गया है। अब जबलपुर स्टेशन पर एक क्लिक करते ही यह सभी स्टेशन अपने आप ही दिखने लगेंगे। इन छोटे स्टेशनों की अलग से खोज करने की आवश्यकता नहीं होगी।
गौरतलब है कि यात्रियों की सुविधा के लिए छोटे स्टेशनों को लोकप्रिय क्षेत्रों व शहरों के साथ पहचानने की सुविधा के लिए भारतीय रेल ने लोकप्रिय क्षेत्रों को स्टेशनों के नाम के साथ जोड़ने की एक नई पहल शुरू की है। इससे पर्यटकों को भी सुविधा होगी, क्योंकि स्टेशन खाेजना आसान होगा। बताया जाता है कि इसके लिए प्रौद्योगिकी में एप्लीकेशनों में परिवर्तन किए गए हैं। इन परिवर्तनों को ई-टिकट बुकिंग वेबसाइट के यात्रा प्लानर स्टेशन खोज में शामिल किया गया है।
इन छोटे स्टेशनों को शहर व क्षेत्रों से जोड़ा
पमरे द्वारा जिन छोटे स्टेशनों को शहर व क्षेत्रों से जोड़ा गया है उनमें पिपरिया को इटारसी, पिपरिया एवं नर्मदापुरम, जबलपुर से भेड़ाघाट, बरगी, ग्वारीघाट, मदन महल, कछपुरा व अधारताल, कटनी को न्यू कटनी जंक्शन, कटनी साउथ, कटनी मुडवारा, माधव नगर रोड एवं उमरिया से, सागर को मकरोनिया व सागर से जोड़ा गया है।
इस व्यवस्था से यात्रियों को लाभ
रेल यात्रा प्लानिंग में यात्रियों को बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव मिलेगा, पर्यटक सुविधा, पर्यटकों के लिए स्टेशन खोजना आसान, बेहतर कनेक्टिविटी सहित अन्य लाभ होंगे।
Created On :   22 July 2023 1:56 PM IST