चुनावी मोड पर आ जाओ, दिखाओ कि अब मतदान नजदीक है

वोटर टर्नआउट बढ़ाने मतदाता जागरूकता के आयोजन बढ़ाए जाने के निर्देश

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लोकसभा चुनाव अब बिल्कुल करीब आ गया है। लगना चाहिए िक अब मतदान है, नाकों पर वाहनों की सघन तलाशी ली जाए, चुनाव कर्मचारियों की ट्रेनिंग पर विशेष जोर िदया जाए। गर्मी का मौसम है, इसलिए हर मतदान केन्द्र पर छाँव, पानी और बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए। निर्वाचन संबंधी शिकायतों का त्वरित िनराकरण िकया जाना चाहिए। सेक्टर अधिकारियों के पास मेडिकल किट और आवश्यक दवाइयाँ होनी चाहिए। वोटर टर्नआउट बढ़ाने मतदाता जागरूकता के आयोजन बढ़ाए जाएँ।

उपरोक्त निर्देश प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने संभाग की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के दौरान होटल कलचुरी में दिए। बैठक में निर्वाचन आयोग के नोडल अधिकारी पुलिस अंशुमान सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश विवेक श्रोतीय, आयुक्त जबलपुर संभाग अभय वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुशवाहा तथा संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने जबलपुर संभाग के जिलों की समीक्षा के बाद दोपहर को दूसरे सत्र में रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में लोकसभा चुनाव की चल रही तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बैठक में आदर्श आचरण संहिता सहित निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे प्रत्येक तत्व पर प्रतिबंधात्मक

कार्रवाई करने की हिदायत दी, जो चुनावी प्रक्रिया के दौरान अशांति पैदा करने का प्रयास कर सकते हैं। चुनाव के मद्देनजर आपराधिक तत्वों के विरुद्ध अभी तक की गई कार्रवाई का जिलेवार ब्योरा भी बैठक में लिया। उन्होंने संवेदनशील और वल्नरेबल क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने तथा मतदाताओं को डराने, धमकाने या प्रलोभन देने की शिकायतों अथवा सूचनाओं पर तत्काल और सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी।

कलेक्टर-एसपी खुद पहुँचें-

श्री राजन ने कहा कि सुचारु मतदान के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ऐसी लोकेशन का स्वयं जाकर निरीक्षण करें, जहाँ पाँच से अधिक मतदान केंद्र हैं। उन्होंने वल्नरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े उपाय करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने अब आवश्यकता पडऩे पर वेबकास्टिंग के लिए कुल मतदान केंद्रों की संख्या के 75 प्रतिशत के बराबर कैमरे लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है। वेबकास्टिंग के लिए कैमरे मतदान केंद्र के भीतर और बाहर भी लगाए जा सकेंगे। पी-5

जागरूकता के लिए हों आयोजन-

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने जिलों में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों का ब्योरा लिया। उन्होंने गर्मियों के दौरान मतदाताओं को मतदान केंद्र आकर वोट डालने के लिए प्रेरित करने स्वीप की गतिविधियों को व्यापक स्वरूप देने के निर्देश दिए। मतदान केंद्र के समीप वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्थाएँ करने पर जोर दिया।

ये भी दिए निर्देश-

0 शहरी क्षेत्रों में मॉडल बूथ बनाने के निर्देश

0 जहाँ कम मतदान होता है, वहाँ जागरूकता अभियान चलाएँ

0 वोटर स्लिप घर-घर भेजी जाए

0 राजनीतिक दलों के साथ जानकारी साझा की जाए

0 हर गतिविधि की वीडियोग्राफी की जाए

0 निर्वाचन व्यय पर कठोरता से नजर रखी जाए

Created On :   9 April 2024 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story