- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गौरीघाट मुक्तिधाम की सड़क बनेगी...
जबलपुर: गौरीघाट मुक्तिधाम की सड़क बनेगी फोरलेन
- नर्मदा के तट पर एक किलोमीटर की सड़क को चौड़ा करने का निर्णय
- ग्वारीघाट में प्रवेश मार्ग के साथ एकदम घाट के करीब सड़क को बेहतर बनाया जा सके।
- नर्मदा तट पर ज्यादा भीड़ बढ़ती है उन हालातों में इसमें ट्रैफिक बढ़ जाता है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नर्मदा तट के एकदम नजदीक लोक निर्माण विभाग ने सड़क को फोरलेन बनाने का निर्णय लिया है। ग्वारीघाट झंडा चौक से मुक्तिधाम की सीमा तक सड़क को 24 मीटर के दायरे में फोरलेन किया जाएगा।
बीच में डिवाइडर के साथ किनारे के हिस्से में फुटपाथ का निर्माण भी होगा और सड़क फोरलेन के मापदण्डों के अनुसार विकसित की जाएगी। अभी यह सड़क चौड़ी जरूरी बनी है पर फोरलेन नहीं, जिससे पर्व या मेलों के दौरान या जब भी नर्मदा तट पर ज्यादा भीड़ बढ़ती है उन हालातों में इसमें ट्रैफिक बढ़ जाता है।
जानकारों का कहना है, कि फोरलेन बनने से इस सड़क में अभी के मुकाबले निर्माण के बाद चलना आसान हो सकेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है, इस सड़क को लेकर बजट में स्वीकृति मिली है।
इसको लेकर टेण्डर वर्क भी जल्द से जल्द आरंभ कर दिया जाएगा। इस मार्ग को स्वीकृत करने का उद्देश्य यही है, कि ग्वारीघाट में प्रवेश मार्ग के साथ एकदम घाट के करीब सड़क को बेहतर बनाया जा सके। इस मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द आरंभ करने की योजना है।
Created On :   23 Feb 2024 2:23 PM IST