जबलपुर: गूँज रहे गजानन के गीत, हर तरफ जयघोष

गूँज रहे गजानन के गीत, हर तरफ जयघोष
गणेश उत्सव: शहर भर में चल रहे धार्मिक आयोजन, सहस्त्रार्चन का क्रम जारी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

गणेशोत्सव पर पूरा शहर भगवान श्री गणेश की भक्ति के रंग में रंग गया है। हर तरफ गजानन के गीत गूँज रहे हैं। महाआरती, सहस्त्रार्चन के साथ धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं। बुधवार को श्री सिद्ध गणेश धाम, रजत गणेश मंदिर में अथर्व शीर्ष मंत्र एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश का मोदक, काजू, बादाम से सहस्त्रार्चन किया गया। आचार्य प्रमोद तिवारी ने शाम को महाआरती की। प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे महाभोग का वितरण किया जा रहा है। श्री सिद्ध गणेश मंदिर ग्वारीघाट में तृतीय दिवस भगवान गणेश जी के द्वादश स्वरूपों में से कपिल स्वरूप का क्रीम कलर के वस्त्रों से शृंगार किया गया। 1000 नामों से लाजा एवं बताशा से सहस्त्रार्चन भी हुआ। चतुर्थ दिवस भगवान के गजकर्ण स्वरूप का लाल वस्त्रों से शृंगार एवं मेवों से सहस्त्रार्चन होगा। पूजन में पं. रामानुज तिवारी, रादुविवि कुलपति कपिल देव मिश्रा, एडीशनल एसपी कमल मौर्य, ललित वर्मा, पल्लवी सुमित सोनी, राजकुमार सिंगरहा, चैतन्य आदि उपस्थित रहे।

भजन संध्या का हुआ आयोजन

श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में प्रात: पूजन-अर्चन के बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के आदित्य तिवारी, रीना महोबिया सहित अन्य ने सत्संग एवं भजनों की प्रस्तुति दी। इसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुधा अविनाश राजे, दीपांकर बनर्जी, स्मिता विजय चौधरी, अनिल सिंह, विजय चौधरी, राकेश पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।

मानस पीठ में श्री गणेश प्रवचनमाला

मानस पीठ रामदूत मठ चित्रगुप्त मंदिर, फूटाताल में श्री गणेश प्रवचनमाला के दौरान डॉ. स्वामी गिरजानंद ने गणेश जी के बीज मंत्र की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि श्री गणेश के पूजन से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस दौरान गणेश जी के 108 नामों से अर्चन किया गया। पूजन में दुर्गा विश्वकर्मा, सचिन खरे, अनिल तिवारी, सविता चौरसिया, ममता यादव आदि उपस्थित रहे।

Created On :   21 Sept 2023 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story