- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गढ़ा रेलवे फाटक मार्ग अब 4 माह के...
गढ़ा रेलवे फाटक मार्ग अब 4 माह के लिए जाम, नया बनाने बारिश में तोड़ दी पुलिया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
नगर निगम अपने अविवेकपूर्ण, अदूरदर्शी वर्क कल्चर से किस हद तक आम आदमी को परेशानी में डाल देता है इसका उदाहरण गढ़ा रेलवे क्राॅसिंग पर देखने मिल सकता है। रेलवे क्राॅसिंग के नजदीक शिवनगर प्रवेश द्वार पर नगर निगम ने मानसून की दस्तक के साथ एक पुलिया को चौड़ा करने के लिए तोड़ दिया।
यह पुलिया तोड़ने के साथ कुछ दिनों में बन जाती तो ठीक था लेकिन ठीक उलट, पुलिया के तोड़ने के साथ काम ऐसा फैला कि इसका अब पूरे चार माह में पूरा हो पाना संभव नहीं लगा रहा है। पुलिया पूरे 50 फीट सड़क को ब्लॉक करते हुये खोदी और बारिश होने पर इसमें काम बंद कर दिया गया।
अब आफत यह है कि हजारों की आबादी को निकलने का बेहतर मार्ग नहीं मिल रहा है। गढ़ा रेलवे क्रॉसिंग मार्ग इस तोड़ी गई पुलिया की वजह से ब्लॉक हो गया है, बीते एक माह से रेलवे क्राॅसिंग वाला हिस्सा बंद है और अगले 4 माह कोई संभावना नजर नहीं आ रही है कि यह जल्द दुरुस्त होकर मार्ग चालू हो सकता है। इस तरह परेशानी में फँसी जनता नगर निगम की कार्य प्रणाली को हर दिन कोस रही है।
अभी राहत मिलना मुश्किल
नगर निगम अधिकारियों का कहना है पुलिया में जहाँ पर नाले को चौड़ा िकया जाना है उसके नीचे राइजिंग लाइन है उसके नीचे बेस डालना होगा तब काम आगे बढ़ेगा। अब बारिश में यह काम नहीं हो सकता है। इसमें जानकारों का कहना है कि यदि राइजिंग लाइन में बेस डाला जाएगा तो आगे बस्तियों से आने वाला पानी आसानी से बहना मुश्किल हो जाएगा। इस तरह इसके चौड़ा होकर बेस डल जाने से भी जनता को आसानी से राहत मिलना मुश्किल लग रहा है।
तेजी से वर्क, ठेकेदार को नोटिस
इस पुलिया में जो वर्क किया जा रहा है उसमें इस बात का ध्यान दिया जा रहा है कि आगे पानी का बहाव सही बने। कार्य में देरी होने पर नगर निगम ने ठेकेदार को नोटिस दिया है। आगे तेज गति से काम किया जाएगा इसको लेकर पूरी कोशिश की जा रही है।
-प्रदीप मरावी, एसई नगर निगम
मानसून सीजन में क्यों तोड़ी पुलिया
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मानसून सीजन में इस तरह के वर्क कुछ दिनों में संभव नहीं हैं यह अधिकारियों को भली-भांति पता है उसके बाद भी इस पुलिया को तोड़ दिया गया। सड़क के बीच के हिस्से को तोड़कर पानी निकासी के लिए नाला चौड़ा करने का वादा किया जा रहा है। यह काम चार माह बाद किया जा सकता था लेकिन इस विषय में सोचा ही नहीं गया। लोगों कहना है यदि किसी दिन 4 से 5 इंच बारिश हो गई तो शिव नगर और आसपास की बस्तियाँ इस टूटे हिस्से की वजह से मुसीबत में फँस सकती हैं। टूटी हुई पुलिया से पानी का बहाव है, सड़क का कटाव तक बारिश में हो रहा है।
Created On :   18 July 2023 1:28 PM IST