जबलपुर: एयरफोर्स के रिटायर्ड कर्मी से डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी

एयरफोर्स के रिटायर्ड कर्मी से डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी
मोबाइल पर ऑनलाइन सिस्टम चालू करने के नाम पर ठगी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रांझी थाना क्षेत्र स्थित बड़ा पत्थर संजय नगर निवासी एयरफोर्स से रिटायर्ड कर्मी को झांसा देकर डेढ़ लाख की ठगी किए जाने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित द्वारा बताया गया कि उनके मोबाइल पर लेन-देन के लिए ऑनलाइन सिस्टम चालू करने का झांसा देकर खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए गये। शिकायत की जाँच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

खाते से ट्रांसफर कर लिए रुपए

जानकारी के अनुसार संजय नगर काॅलोनी निवासी पारसनाथ मौर्य ने थाने में शिकायत देकर बताया कि एयरफोर्स से रिटायर्ड होने के बाद वह किराए से ऑटो चलवाते हैं। उनका ऑटो बिलपुरा काॅलोनी निवासी अजीत रजक चलाता था। ऑटो चलाने वाले ने उनसे कहा कि वह उनके मोबाइल पर लेन-देन के लिए ऑनलाइन सिस्टम चालू कर देगा। ऐसा कहकर उसने मोबाइल लिया और खाते से 1 लाख 51 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।

जानकारी लगने पर उन्होंने ऑटो चालक से रकम लौटाने के लिए कहा लेकिन उसने रकम वापस नहीं की। शिकायत जाँच के उपरांत सोमवार को पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले ऑटो चालक अजीत रजक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।

Created On :   12 Dec 2023 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story