- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जाम से जूझते रहे शहर के चार प्रमुख...
जबलपुर: जाम से जूझते रहे शहर के चार प्रमुख हिस्से नदारद रहा ट्रैफिक अमला, परेशान हुए लोग
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शहर में जब-तब जाम लगना अब कोई नई बात नहीं रह गया है। ऐसा ही कुछ मंगलवार को भी हुआ, जब मेडिकल कॉलेज स्थित पिसनहारी की मढ़िया, आदि शंकराचार्य चौक, रानीताल रोड एवं माढ़ोताल चुंगीनाका तिराहे पर वाहनों को रेंगते हुए देखा गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की उदासीनता से लोग परेशान होते रहे, लेकिन कोई भी जिम्मेदार मौके पर देखने को भी नहीं पहुँचा।
सड़क पर लगी दुकानों से सँकरी हुई सड़क
जानकारों की मानें तो मेडिकल कॉलेज रोड पर मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित था। इस दौरान सड़क के दोनों ओर दुकानों एवं गुमटियों से यह मार्ग पहले से ही सँकरा हो गया था और इन दुकानों में आने वाले ग्राहकों के वाहन भी सड़क पर ही खड़े रहे। इसी बीच जो लोग उक्त कार्यक्रम में आए हुए थे, उन्हें आवागमन के लिए जगह नहीं मिली और शाम तक जाम लगा रहा।
जाम से माढ़ोताल चुंगीनाका तिराहा भी जूझा
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आने-जाने वाले वाहनों के कारण माढ़ोताल चुंगीनाका तिराहे पर भी हमेशा जाम लग जाता है। इतना ही नहीं, तिराहे के आसपास ही चाय, पान और वाहन सुधारने वाली दुकानों के कारण भी सड़क पर हमेशा जाम लगने की समस्या उत्पन्न होने लगती है। क्षेत्रीय जनों द्वारा अनेक बार यहाँ पर ट्रैफिक सिग्नल लगवाने की माँग करने के बावजूद ऐसा नहीं हुआ और इसीलिए जाम लगता रहता है।
रानीताल रोड पर भी रेंगते रहे वाहन
फ्लाईओवर निर्माण के चलते रानीताल रोड पर भी दिनभर में कई बार जाम लगने की समस्या लगातार बनी हुई है। इस दौरान दमोहनाका चौक से एक ही सड़क आवागमन के लिए ठीकठाक हालत में होने के कारण सभी वाहन चालक यहीं से आवागमन का प्रयास करते हैं, जिसके कारण जब-तब छोटे-बड़े वाहनों की यहाँ कतार लग जाती है और लम्बा-चौड़ा जाम लगता रहता है।
पुलिस चेकिंग के कारण लगा जाम
आदि शंकराचार्य चौक (छोटी लाइन फाटक) पर भी शाम को भयावह जाम के हालात बने रहे। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि जहाँ एक ओर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तो वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में तिपहिए ऑटो भी सड़क पर ही खड़े रहे। इसी कारण पैदल आवागमन करना भी मुश्किलों भरा रहा और जाम के कारण वाहन चालकों के आपसी विवाद भी होते रहे।
मेडिकल कॉलेज रोड पर जो भी अतिक्रमण काबिज हैं, उन्हें नगर निगम के सहयोग से अलग कराया जाएगा। इसके अलावा जहाँ पर भी बेतरतीब वाहनों से जाम लगता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बैजनाथ प्रजापति, डीएसपी, ट्रैफिक थाना, गढ़ा
Created On :   4 Oct 2023 3:36 PM IST