- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिहोरा के सरदा गाँव में वन विभाग ने...
सिहोरा के सरदा गाँव में वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
सिहोरा के हरगढ़ से लगे सरदा गाँव में पिछले तीन दिनों से एक घायल तेंदुए ने दहशत का माहौल बना रखा है। कुछ युवकों ने तेंदुए को देखकर जैसे ही वीडियो बनाना शुरू किया तो वो आक्रामक मुद्रा में उनकी तरफ आया, लेकिन समय रहते युवक गाँव की तरफ चले गए। हालांकि तेंदुआ अभी तक वन क्षेत्र तक ही सीमित है, लेकिन ग्रामीणों को इस बात का डर है कि वो शिकार की तलाश में मवेशियों पर हमला कर सकता है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने सरदा गाँव पहुँचकर निरीक्षण किया और अलर्ट जारी किया। वन अधिकारियों का कहना है कि हरगढ़ और आसपास के कई गाँव जंगली एरिया से लगे हुए हैं, जहाँ तेंदुए के अलावा कई शिकारी वन्य प्राणी काफी संख्या में रहते हैं। यही वो इलाका है जहाँ बांधवगढ़ के कॉरिडोर से कई बार बाघ भी आ चुका है। सिहोरा रेंजर जेडी पटैल के अनुसार कुछ लोगों ने तेंदुए के वीडियो और तस्वीरें भेजी हैं, जिन्हें देखकर ऐसा अनुमान है कि तेेंदुआ किसी शिकार के दौरान घायल हुआ होगा, हालांकि उसके भागने और मूवमेंट करने के तरीके से ऐसा प्रतीत होता है कि चोटें मामूली हैं।
रिठौरी पहुँची वन विभाग की टीम
इधर रिठौरी गाँव में मोर का शिकार करने की सूचना पर मंगलवार की शाम वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। हालांकि शिकार के प्रमाण नहीं मिले हैं, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ लगातार गाँव के आसपास ही मूवमेंट कर रहा है, जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने का आश्वासन भी दिया है।
काॅलोनियों में लगातार दिख रहे मगरमच्छ
खमरिया के रिठौरी, घाना, मटामर और परियट से लगे गाँवों व काॅलोनियों में मगरमच्छों का लगातार मूवमेंट बना हुआ है। मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद बुधवार की सुबह गुरुनानक काॅलोनी व रिठौरी के नाले में दो बड़े मगरमच्छ दिखाई दिए, जिसके बाद वन विभाग ने भी इन इलाकों के लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है।
अजगर को बचाने में पलटा
ऑटो व्हीकल टेस्टिंग रोड पर झाड़ियों से निकलकर सड़क पार कर रहे एक अजगर को बचाने के चक्कर में ऑटो पलट गया। हालांकि ऑटो चालक को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं पहुँची, लेकिन अजगर टायर में फँस गया, घटना की सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा ने मौके पर पहुँचकर अजगर को टायर से बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा। इसी तरह पचपेढ़ी निवासी एक प्रशासनिक अधिकारी के बंगले में गोल्डन प्रजाति का साँप पहुँच गया, जिसे हरेन्द्र ने पकड़कर जंगल में छोड़ा।
Created On :   3 Aug 2023 5:16 PM IST