सागौन की तस्करी करने वालों पर वन विभाग का शिकंजा

तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर से लगे जंगलों से सागौन के पेड़ काटकर तस्करी करने वाले एक गिरोह पर िशकंजा कसते हुए वन िवभाग की टीम ने 3 लाख कीमत की सागौन की लकडिय़ाँ जब्त की हैं। मंगलवार की दोपहर मुखबिर की िनशानदेही पर वन िवभाग की टीम ने सगड़ा रेलवे फाटक के पास घेराबंदी की, लेकिन टीम को देखकर वाहन छोड़कर चालक भाग िनकला। फॉरेस्ट टीम ने आरोपी का काफी दूर तक पीछा भी िकया लेकिन वो नहीं िमल सका। िजस वाहन में लकडिय़ाँ ले जाई जा रही थीं, उसका नंबर भी फर्जी होने का अनुमान है। लिहाजा वन िवभाग बुधवार को परिवहन विभाग की मदद से वाहन मालिक का पता लगाएगा और इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ होगी। जबलपुर रेंजर अपूर्व शेखर शर्मा ने बताया िक सीसीएफ कमल अरोरा व डीएफओ ऋषि मिश्र के िनर्देश पर सागौन की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाइयाँ की जा रही हैं।

श्री शर्मा के अनुसार मंगलवार की दोपहर मुखबिर ने सूचना दी थी िक एक लोडिंग वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सागौन की लकडिय़ाँ बेचने के लिए ले जाई जा रही हैं। सूचना िमलते ही उत्कर्ष मिश्र, जयंत श्रीवास्तव एवं मंजीत झरिया को मौके पर रवाना किया गया। इसी के साथ वे भी दशरथ िसंह, रोहित पासी, प्राची शर्मा, हेमवती पत्ता व लक्ष्मी सिंह के साथ दूसरे रास्ते से सगड़ा पहुँचे और घेराबंदी की। लेकिन चालक वाहन छोड़कर भाग िनकला। श्री शर्मा ने बताया कि वाहन के अंदर ड्राइवर के दस्तावेज मिले, जिसके जरिए उसके मोबाइल पर संपर्क भी किया और उसके घर पर दबिश भी दी गई। लेकिन फोन बंद मिला और आरोपी घर पर नहीं था। फिलहाल तीन लाख कीमत की सागौन की लकडिय़ाँ जब्त कर मामले की िवस्तृत छानबीन की जा रही है।

Created On :   6 Feb 2024 6:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story