- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फ्लाईओवर : महानद्दा के पास कब्जों...
जबलपुर: फ्लाईओवर : महानद्दा के पास कब्जों का खतरा, पीडब्ल्यूडी का कहना यहाँ हाइट कम
- सड़क के बराबर डिवाइडर की चौड़ाई
- कब्जा रोकने 3 फीट की ग्रिल लगाई जाएगी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
दमोहनाका-मदनमहल फ्लाईओवर में महानद्दा के हिस्से में फ्लाईओवर के नीचे के हिस्से में दोनों ओर 39- 39 फीट की सीमेण्ट सड़क बनाई जा रही है और लगभग इतना ही चौड़ा डिवाइडर बन रहा है, जिसको लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस हिस्से को यदि डिवाइडर बनाकर सहजता के साथ रोटरी को खाली छोड़ दिया गया तो कब्जे होने में देर नहीं लगेगी। लोक निर्माण ने लोगों की शिकायत के बाद इस हिस्से में बीच में गार्डन बनाने के साथ 3 फीट की ग्रिल लगाने का निर्णय लिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस हिस्से में जगह होने के बाद सड़क की चौड़ाई को इसलिए नहीं बढ़ाया जा सकता है कि इस हिस्से से भारी लोडेड वाहन नहीं निकल सकते हैं। उनके फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से से टकराने का खतरा पैदा हो सकता है, इसलिए डिवाइडर को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है। इसी हिस्से में दो पिलरों के करीब पार्किंग का हिस्सा भी विकसित किया जाएगा। वैसे और शहरों में अभी तक जितने फ्लाईओवर बने हैं, उनमें बड़े हिस्से में यदि नीचे जगह खाली है तो पार्किंग भी विकसित की जाती है।
आगे का निर्णय नगर निगम लेगा
फ्लाईओवर का ऊपरी हिस्सा बनने के बाद और नीचे की सड़क बनने के बाद पूरी सड़क का नीचे का हिस्सा नगर निगम के हवाले कर दिया जाएगा। नीचे सड़क पर कब्जा न हो, साथ ही नीचे के हिस्से को और ज्यादा सुंदर बनाने, फव्वारा लगाने और अन्य ऐसे वर्क नगर निगम करायेगा। सड़क पर रानीताल, मदन-महल, दमोहनाका जैसे चौराहों पर जो रोटरी बनाई जाएगी, उनको नगर निगम अपने हिस्से से कोशिश कर आकर्षक रूप देगा।
Created On :   9 Sept 2023 2:29 PM IST