- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- उड़न दस्ते की दबिश, डेयरी और बेकरी...
जबलपुर: उड़न दस्ते की दबिश, डेयरी और बेकरी में मिली भारी गंदगी
- ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई डेयरियों और बेकरी आदि पर छापे मारे और वहाँ से सैम्पलिंग की।
- ओवन क्लासिक ब्रेड फैक्ट्री एवं गोल्डन ब्रायलर तैयब अली चौक पर कार्रवाई की।
- दो दिनों में सुधार नहीं हुआ तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खान-पान में मिलावट और दूषित सामग्री के विक्रय को रोकने के लिए गठित किए गए संभागीय उड़नदस्ता दल ने बुधवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई डेयरियों और बेकरी आदि पर छापे मारे और वहाँ से सैम्पलिंग की।
एक डेयरी और बेकरी में अत्यधिक गंदगी मिली जिस पर तत्काल नोटिस जारी किए गए और साफ-सफाई के निर्देश देते हुए चेतावनी जारी की गई कि यदि दो दिनों में सुधार नहीं हुआ तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा बनाए गए संभागीय उड़नदस्ता की टीम व कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा बनाई गई निगरानी समिति ने बुधवार को नारायण दुग्ध सेंटर एकता मार्केट तिलहरी, गौर स्थित बाबा डेयरी, तिलहरी स्थित ओवन क्लासिक ब्रेड फैक्ट्री एवं गोल्डन ब्रायलर तैयब अली चौक पर कार्रवाई की।
नारायण दुग्ध सेंटर एकता मार्केट से दूध, क्रीम, दही, खोवा, घी, बाबा डेयरी गौर तिराहे से घी, क्रीम, दही, पनीर, ओवन क्लासिक तिलहरी से मैदा और क्रीम रोल व तैयब अली स्थित गोल्डन बॉयलर फार्म से धनिया, जीरा पाउडर के सैम्पल लिए गए।
Created On :   15 Feb 2024 1:48 PM GMT