सीबीआई द्वारा रिश्वत लेते पकड़े गए पाँचों अधिकारियों को भेजा जेल

सीबीआई द्वारा रिश्वत लेते पकड़े गए पाँचों अधिकारियों को भेजा जेल
पाँचों ने अवकाश के दिन सीजीएसटी कार्यालय में कारोबारी से सौदा किया था।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

एक कारोबारी से 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए सेन्ट्रल जीएसटी के पाँचों अधिकारियों को जेल भेज दिया गया है।

जानकारों की मानें तो सीजीएसटी के अधीक्षक कपिल कांबले एवं अधीक्षक सोमेन गोस्वामी के अलावा इंस्पेक्टर प्रदीप हजारी, विकास गुप्ता तथा वीरेंद्र जैन की पुलिस रिमांड मंगलवार को खत्म हुई। इसके बाद इन पाँचों आरोपियों को सीबीआई के विशेष न्यायालय में पेश किया गया। वहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस बीच सीबीआई की जाँच में यह बात भी सामने आई है कि इन पाँचों ने अवकाश के दिन सीजीएसटी कार्यालय में कारोबारी से सौदा किया था। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के कारोबारी का दमोह नोहटा में पान मसाला व तम्बाकू प्रोडक्ट का कारखाना है। उसके सील किए गए कारखाने को खोलने की अनुमति के एवज में रकम की माँग की गई थी। शिकायत पर सीबीआई ने गत 14 जून को कार्रवाई कर उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

Created On :   21 Jun 2023 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story