- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राजस्थान घूमने गए युवकों की कार पर...
Jabalpur News: राजस्थान घूमने गए युवकों की कार पर फायरिंग, एक जख्मी

jabalpur News। रांझी क्षेत्र से कार सवार 4 युवक राजस्थान घूमने गए थे। वे अजमेर व खाटू श्याम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। दौसा के पास कार सवार बदमाशों ने लूट करने के इरादे से उनकी कार को रोकना चाहा लेकिन कार नहीं रुकने पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जयपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर राजस्थान पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।जानकारी के अनुसार रांझी बापू नगर, चुंगी चौकी चंदन नगर में रहने वाले अनुराग दुबे उम्र 20 वर्ष, अभिषेक मिश्रा उम्र 22 वर्ष, आशुतोष सिंह उम्र 22 वर्ष व जीशान खान उम्र 21 वर्ष कार से राजस्थान गए थे। वे अजमेर व खाटू श्याम के दर्शन कर 26 फरवरी को वापस लौट रहे थे। वे दौसा में नेशनल हाईवे क्रमांक 21 पर एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के लिए रुके और वहां से आगे बढ़ते ही कार सवार बदमाशों ने उनका पीछा कर कार के सामने कार अड़ाकर रोका और सभी को कार से बाहर निकलने के लिए कहा लेकिन जब चारों युवक कार से नहीं उतरे, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे अनुराग दुबे के कंधे के पास गोली लगी। उसके बाद जीशान वहां से कार लेकर भागा तो बदमाशाें ने उनका पीछा किया। करीब 8 किलोमीटर पीछा करने के बाद टोल नाका आने पर बदमाश वहां से भाग निकले। घायल के साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल को जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर सूचना मिलने पर घायल युवक के परिजन भी जयपुर पहुंच गए।पी-2
Created On :   3 March 2025 10:16 PM IST