जबलपुर: गैस सिलेण्डर लीकेज होने से मकान में भड़की आग

गैस सिलेण्डर लीकेज होने से मकान में भड़की आग
  • मकान में आग लगने से गृहस्थी का सामान जला
  • पड़ोसियों ने अपने संसाधन से आग बुझाने का प्रयास किया
  • फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू किया।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रांझी के आदर्श कॉलोनी सर्रापीपल में गुरुवार दोपहर 2 बजे गैस सिलेण्डर लीकेज होने से मकान में आग लग गई। इससे घर की गृहस्थी का सामान जल गया।

फायर ब्रिगेड ने बताया कि सुवेद आनंद के घर में गुरुवार दोपहर अचानक गैस सिलेण्डर लीक हो गया। इससे घर में आग फैल गई। पड़ोसियों ने अपने संसाधन से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर नियंत्रण नहीं हो पाया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू किया।

कुंडम में घर में रखे पुआल में लगी आग | कुंडम के टमटमा गाँव में गुरुवार शाम घर में रखे पुआल में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया गया। इससे आसपास के खेतों में आग फैलने का खतरा बढ़ने लगा। फायर ब्रिगेड के दो वाहनों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू किया।

मकान में आग लगने से गृहस्थी का सामान जला | सदर स्थित मलिक कम्पाउंड में बुधवार शाम शिवनदान पिल्ले के मकान में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू किया।

सरस्वती उद्यान में पेड़ गिरा | गत शाम आँधी चलने से चेरीताल वार्ड के सरस्वती उद्यान में गुलमोहर का पेड़ गिर गया। जिस समय पेड़ गिरा, उस समय उद्यान में कोई नहीं था। उद्यान विभाग की टीम ने पेड़ को काटकर अलग किया।

Created On :   24 May 2024 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story