Jabalpur News: कपड़ा कारखाने के स्टॉक रूम में भड़की आग, चार कर्मचारी फँसे, रेस्क्यू कर बचाया

कपड़ा कारखाने के स्टॉक रूम में भड़की आग, चार कर्मचारी फँसे, रेस्क्यू कर बचाया
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा

Jabalpur News । करमचंद चौक के समीप रविवार दोपहर 12.15 बजे टीबड़ेवाला मार्केट की दूसरी मंजिल पर स्थित राहुल वलेचा के कपड़े कारखाने के स्टॉक रूम में आग लग गई। आग में एक महिला कर्मी सहित चार कर्मचारी फँस गए। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग में फँसे चारों कर्मचारियों को सीढ़ी की सहायता से सुरक्षित नीचे उतारा। आग से स्टॉक रूम में बड़े पैमाने पर रखे गए नए सलवार सूट, फर्नीचर और पैकिंग का सामान जलकर खाक हो गया। अग्नि हादसे में 50 लाख रुपए से अधिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लगभग ढाई घंटे में आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।





करमचंद चौक पर रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब करमचंद चौक के समीप टीबड़ेवाला मार्केट की दूसरी मंजिल में स्थित कपड़ा कारखाने के स्टॉक रूम में आग लग गई। चारों तरफ धुआँ ही धुआँ नजर आने लगा। सड़क से निकल रहे लोग मार्केट से दूर हो गए। लोगों में उस समय दहशत फैल गई, जब पता चला कि स्टॉक रूम की बालकनी में चार कर्मचारी फँसे हुए हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ ही िबजली विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई।

सीढ़ियों की मदद से चार कर्मियों को नीचे उतारा

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुँचकर सबसे पहले एक तरफ से आग में फँसे कर्मचारियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वहीं दूसरी तरफ से आग बुझाने का काम शुरू किया, ताकि आग कर्मचारियों की तरफ नहीं फैल सके। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद रेखा रजक, लखन रजक, राजेश और प्रकाश बेन को सीढ़ियों की मदद से सकुशल नीचे उतारा गया।

मॉस्क लगाकर बुझाई आग

कपड़े के कारखाने के स्टॉक रूम में आग लगने से बहुत ज्यादा धुआँ निकल रहा था। इससे फायर ब्रिगेड कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मॉस्क लगाकर आग बुझाने का काम किया।

7 फायर ब्रिगेड और 7 टैंकरों की मदद से बुझाई आग




फायर ब्रिगेड ने लगभग ढाई घंटे में आग पर नियंत्रण किया। इस दौरान 7 फायर ब्रिगेड और 7 टैंकरों की मदद से आग बुझाई गई। आग बुझाने के काम में फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर, सहायक फायर अधीक्षक राजेन्द्र पटेल सहित लगभग 60 कर्मचारी जुटे रहे।

सीलिंग में लगी लाइट में हुआ शॉर्ट सर्किट

कारखाना मालिक राहुल वलेचा ने बताया मार्केट की दूसरी मंजिल पर उनके कपड़े कारखाने का स्टॉक रूम है। सुबह करीब साढ़े 11 बजे कर्मचारियों ने कारखाना खोला। उसके बाद स्टॉक रूम की सीलिंग में लगी लाइट में शॉट सर्किट हुआ। जिसकी चिंगारी कपड़े के स्टॉक पर जा गिरी और आग लग गई। पी-3

Created On :   19 Jan 2025 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story