- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पाँच करोड़ की फाइल से नोटशीट गायब...
जबलपुर: पाँच करोड़ की फाइल से नोटशीट गायब करने वालों पर दर्ज हुई एफआईआर
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
आयुर्वेद कॉलेज और गैरिसन मैदान सदर में आयोजित हुए गणतंत्र दिवस के समारोह के बिल भुगतान से सम्बंधित 5 करोड़ रुपयों की फाइल से नोटशीट गायब होने के मामले में अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सोमवार को ओमती पुलिस ने प्राथमिक जाँच का हवाला देते हुए धारा-381 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का मानना है कि मामला संदेहास्पद है इसलिए एफआईआर दर्ज कर विस्तृत जाँच की जाएगी। इस मामले में कलेक्टर ने विभागीय जाँच के भी निर्देश दिए हैं।
गणतंत्र दिवस और भारत पर्व के आयोजन का कार्यक्रम जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जेएटीसीसी द्वारा कराया गया था। उक्त आयोजन ईवेंट कम्पनी मेसर्स एक्सीलेंसी एंटरटेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के जरिए हुआ था। आयोजन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग से कुल रुपए 5 करोड़ 25 लाख 8 हजार 687 रुपयों की माँग की गई थी, जिसमें शासन की ओर से कुल 4 करोड़ 60 लाख 47 हजार रुपए दो किश्तों में जारी हुए थे और 65 लाख 36 हजार 687 रुपए की अतिरिक्त माँग 18 अक्टूबर को की गई थी। नोटशीट में वेंडरों को भुगतान किए जाने का उल्लेख था और समस्त जानकारियाँ नोटशीट में दर्ज थीं। उक्त नोटशीट 11 अक्टूबर को कार्यालय अधीक्षक कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-46 में भृत्य त्रिलोक कुरील द्वारा दी गई थी। इसके बाद जब 16 अक्टूबर को कुुरील जब नस्ती प्राप्त करने अधीक्षक कार्यालय पहुँचा तो मूल नोटशीट गायब थी। इसमें 23-24 पेज नोटशीट के थे जबकि 4 वेंडर्स के 23 लाख 95 हजार 922 रुपए के वाउचर थे। मामले को लेकर पुलिस ने ब्रजेश ठाकुर सहायक ग्रेड-2, कार्यवाहक अधीक्षक, शुभम यादव सहायक ग्रेड-3 एवं शैमिल पटेल भृत्य पर धारा-381 के तहत मामला दर्ज किया है।
कई दिनों तक चलती रही खोजबीन
चार्जशीट गायब होने के मामले में जिला प्रशासन ने भी छानबीन कराई है। पता चला है कि चार्जशीट गायब होने पर अधिकारियों ने कई दिनों तक इसकी खोजबीन की और मामले को दबाए रखा। जब चार्जशीट नहीं मिली और बात ऊपर तक पहुँची तब फिर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई।
Created On :   12 Dec 2023 4:56 PM IST