Jabalpur News: गोराबाजार-कजरवारा रोड पर वाइल्ड कैट का खौफ

गोराबाजार-कजरवारा रोड पर वाइल्ड कैट का खौफ
वाइल्ड कैट प्रजाति और एक ही परिवार के ये सदस्य हैं


Jabalpur News । सीएमएम आर्मी एरिया से लगे गोराबाजार-कजरवारा एरिया में वाइल्ड कैट प्रजाति की बिल्ली का खौफ छाया हुआ है। गोराबाजार आर्मी पब्लिक स्कूल के समीप लगे जंगली एरिया से िनकलकर आने वाले ये कैट्स कई घरों में घुसकर पैट्स, पालतू मवेशियों समेत कई राहगीरों पर भी हमला किया है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार 6 से 7 की संख्या में घूमने वाले 2 से 3 फीट ऊंचाई और करीब चार फीट ये लंबे हैं, इनकी शक्लंे भी काफी खतरनाक हैं। बिल्लियों का यह झुंड हर दो िदन में शाम काे अंधेरा होने के बाद ही आर्मी एरिया के प्रतिबंधित क्षेत्र की फेंसिंग पार करके रहवासी एरिया में पहुंचता है। बीते एक सप्ताह में इन बिल्लों ने कई स्ट्रीट डॉग्स का िशकार किया, जिसके कारण आसपास के एरिया से आवारा श्वान गायब हो चुके हैं। जिसके बाद ये कैट्स घरों में घुसने लगे और पालतू जानवरों पर हमले कर रहे हैं। जानकारों का अनुमान है िक वाइल्ड कैट प्रजाति और एक ही परिवार के ये सदस्य हैं। इसलिए झुंड में घूम रहे हैं।

सीएमएम में वाइल्ड कैट की कई प्रजातियां

वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों के अनुसार सीएमएम का जंगल काफी घना है। आर्मी एरिया होने की वजह से पूरा इलाका प्रतिबंधित है। सीएमएम का जंगल खमरिया और डुमना से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस जंगल में तेंदुए, वाइल्ड कैट, वाइल्ड बोर समेत काफी संख्या में वन्य प्राणी मौजूद हैं। पूर्व में भी कई बार सीएमएम के जंगल से गोराबाजार, कजरवारा और टेमर भीटा के रहवासी एरिया में तेंदुए और वाइल्ड कैट देखे जा चुके हैं।

प्रवासी पक्षियों पर अजगर का हमला

व्हीकल टेस्टिंग रोड पर लगे एक पुराने पीपल के पेड़ पर बैठे प्रवासी पक्षियों के झुंड पर अजगर ने हमला कर िदया। तीन पक्षियों को जकड़कर बैठे अजगर पर एक राहगीर की नजर पड़ी, जिसकी सूचना पर सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा ने वहां पहुंचकर अजगर के चंगुल से पक्षियों को मुक्त कराया। इसी तरह कंचनपुर स्थित वर्मा किराना में एक 8 फीट लंबा सांप घुस गया था, जिसे हरेन्द्र ने पकड़कर जंगल में छोड़ा।

Created On :   3 March 2025 12:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story