- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रशिक्षण व रोजगार के नाम पर...
जनसुनवाई में की शिकायत: प्रशिक्षण व रोजगार के नाम पर दिव्यांगों का शाेषण
- दिव्यांगजनों को नि:शुल्क ट्रेनिंग, आने-जाने का खर्च एवं ट्रेनिंग पूरी होने पर उन्हें राेजगार दिया जाएगा
- शासकीय अधिकारियों से मिलीभगत किए जाने से जितनी जमीन क्रय की गयी थी उसका आधा हिस्सा भी उसे नहीं मिल रहा है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे दिव्यांगजनों ने एसपी आदित्य प्रताप सिंह को शिकायत देकर बताया कि प्रशिक्षण व रोजगार देने के नाम पर उनका शोषण किया गया है।
करीब 8 माह पूर्व उनके मोबाइल पर मैसेज आया जिसमें बताया गया था कि दिव्यांगजनों को नि:शुल्क ट्रेनिंग, आने-जाने का खर्च एवं ट्रेनिंग पूरी होने पर उन्हें राेजगार दिया जाएगा। जिसके बाद करीब 30 से 40 दिव्यांगों ने एडमिशन कराया। सभी को पहले ट्रेनिंग के लिए रांझी, फिर बरेला, उसके बाद बेदी नगर बुलाया गया लेकिन न ही ट्रेनिंग शुरू हुई न ही आने-जाने का खर्च दिया गया। सभी 8 माह तक परेशान रहे।
कृषि भूमि पर कब्जे की शिकायत
गढ़ा नव निवेश काॅलोनी निवासी संतोष पटेल ने शिकायत देकर बताया कि उनकी शहपुरा के ग्राम सुरई पिपरिया में कृषि भूमि है जिस पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इसी प्रकार अधारताल निवासी आरती शुक्ला ने शिकायत देकर बताया कि उनका एक प्रकरण न्यायालय में चल रहा है।
उस प्रकरण में समझौता करने के लिए उन्हें धमकी दी जा रही है। वहीं गढ़ा फाटक निवासी सारिका चौरसिया ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
जमीन के नाम पर धोखाधड़ी
माेतीनाला निवासी मो. अफजल अंसारी ने एसपी को शिकायत देकर बताया कि जमीन बेचने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की गयी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शासकीय अधिकारियों से मिलीभगत किए जाने से जितनी जमीन क्रय की गयी थी उसका आधा हिस्सा भी उसे नहीं मिल रहा है।
भूखंड पर कब्जे का आरोप
राइट टाउन निवासी व्हीसी फिलिप ने एसपी को शिकायत देकर बताया कि उन्होंने महाराजपुर में 4 भूखंड क्रय किए थे। इसमें से दो भूखंड विक्रय कर दिए बाकी बचे दो भूखंड पर एक व्यक्ति द्वारा अनधिकृत रूप से कब्जा कर निर्माण करवाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित ने कार्रवाई की माँग की है।
Created On :   7 Aug 2024 5:31 PM IST