जबलपुर: जरा सी आहट भी होती है तो हर तरफ मच जाती है हलचल

जरा सी आहट भी होती है तो हर तरफ मच जाती है हलचल
  • 99 कैमरों से रखी जा रही स्ट्राॅन्ग रूम पर नजर, चरण दर चरण कम हो रहा इंतजार
  • कृषि विवि में बनाए गए स्ट्राॅन्ग रूम में सीसीटीवी कैमरों से नजर तो रखी ही जा रही है
  • लोकसभा चुनाव के लिए भी रणनीति तैयार की जा रही

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। 19 अप्रैल को जब मतदान समाप्त हुआ तो पूरे 45 दिनों का इंतजार हमारे खाते में दर्ज हुआ, क्योंकि मतगणना की तिथि 4 जून है। अब जबकि चुनाव के 4 चरण पूरे हो चुके हैं तब इंतजार के दिन भी कम होकर केवल 21 बचे हैं।

जो लोग हमारे मतों की सुरक्षा में तैनात हैं वे भी बड़ी बेसब्री से मतगणना के दिन की बाट जोह रहे हैं। एक-दो नहीं यहाँ पूरे 99 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जो बिना एक पल गँवाए लगातार रिकाॅर्डिंग कर रहे हैं। हवा के झोकों के चलते लगातार खट-पट की आवाजें आती हैं लेकिन इन आवाजों पर भी हर तरफ हलचल मच जाती है और हथियार बंद जवान और पुलिस कर्मी अलर्ट हो जाते हैं।

जवाहर लाल नेहरू कृषि विवि में बनाए गए स्ट्राॅन्ग रूम में सीसीटीवी कैमरों से नजर तो रखी ही जा रही है, साथ ही प्रतिदिन के हिसाब से रिटर्निंग अधिकारियों और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी इस कार्य में जुटे हैं, क्योंकि मत से बड़ा कुछ नहीं।

कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह भी लगातार स्ट्राॅन्ग रूम की मॉनिटरिंग करते हैं। जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में सुबह 7 बजे स्ट्राॅन्ग रूम को खोला गया था और उसके बाद मतगणना शुरू हुई थी उसी तर्ज पर लोकसभा चुनाव के लिए भी रणनीति तैयार की जा रही है।

किस विधानसभा के मतों की गणना कितनी टेबलों पर होगी और कितने चक्र होंगे यह पहले ही तय कर लिया गया है।

Created On :   14 May 2024 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story