- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 35-40 सालों से काबिज फिर भी घरों...
मालिकाना हक मिले: 35-40 सालों से काबिज फिर भी घरों में कब्जा करने के लिए धमका रहे भूमाफिया
- जयप्रकाश गृह निर्माण समिति के लोगों ने प्रशासन से की माँग
- क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि समिति वर्ष 1979-80 से यहाँ काबिज है
- नगर निगम टैक्स, जल कर, बिजली बिल आदि भी दे रहे हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अधारताल स्थित जयप्रकाश नगर के निवासियों को भूमाफिया द्वारा घरों में कब्जा करने की धमकी दी जा रही है। इसके विरोध में रविवार को जयप्रकाश गृह निर्माण समिति के लोगों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
इसमें क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि समिति वर्ष 1979-80 से यहाँ काबिज है और वर्ष 1986 तक खसरे में समिति का ही नाम दर्ज था। समिति के सदस्यों ने रजिस्टर्ड बैनामा के अधार पर ही प्लाॅट खरीदे थे और पिछले 35-40 सालों से मकान बनाकर रह रहे हैं।
साथ ही नगर निगम टैक्स, जल कर, बिजली बिल आदि भी दे रहे हैं। वर्तमान में जय प्रकाश गृह निर्माण समिति के नाम की जगह खसरे में किसी और का नाम दिखाया जा रहा है जो गलत है, इसलिए क्षेत्रीय लोगों की माँग पर प्रशासन द्वारा मकान मालिकों को मालिकाना हक दिया जाए।
इस अवसर पर मनीष अग्रहरि, प्रदीप यादव, आनंद साहू, संदीप श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र सिंह, संजय श्रीवास्तव, उमेश मिश्रा, सतीश साहू, पुल्कित आदि उपस्थित थे।
Created On :   12 Aug 2024 5:58 PM IST