- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महीनों बीते फिर भी नाॅमिनी को नहीं...
जबलपुर: महीनों बीते फिर भी नाॅमिनी को नहीं मिल रहा पीएम सुरक्षा बीमा का क्लेम, भटक रहा पीड़ित
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
सुरक्षा कवच के रूप में शुरू हुई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का भी लाभ बीमितों के परिजनों को नहीं मिल रहा है। महीनों बीत जाने के बाद भी नाॅमिनी को नियमानुसार जो क्लेम मिलना है वह भी बीमा कंपनियाँ नहीं दे रही हैं। पीड़ितों की सुनवाई भी कहीं नहीं हो रही है। ऐसी ही शिकायत में मध्यप्रदेश सिवनी जिले के वार्ड नंबर-दो निवासी मदनलाल टेकाम ने बताया कि उनकी पत्नी केशरबाई टेकाम का बैंक एकाउंट सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में था। बैंक खाता क्रमांक 5127535108 से प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का प्रीमियम कट रहा था। पत्नी केशरबाई की मौत दिसम्बर 2022 में हो गई। मौत के बाद मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ सारे दस्तावेज बैंक के माध्यम से बीमा कंपनी को भेजे गए। बैंक अधिकारियों ने जल्द ही भुगतान कराने का वादा नॉमिनी को किया। इसी बीच नाॅमिनी से मृतका की पास-बुक भी ले ली और कहा कि आपके एकाउंट में बीमा राशि आएगी पर महीनों बीत जाने के बाद भी क्लेम राशि नहीं मिली और पास-बुक भी बैंक के अधिकारी वापस नहीं कर रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ जानबूझकर बैंक अधिकारियों के द्वारा गोलमाल किया जा रहा है। वे इस मामले को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में केस करेंगे। वहीं बैंक की तरफ से अपना पक्ष नहीं दिया गया है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
Created On :   29 Dec 2023 3:17 PM IST