- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- धान खरीदी केंद्रों की जांच हेतु...
Jabalpur News: धान खरीदी केंद्रों की जांच हेतु पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम, कई दस्तावेज जब्त

Jabalpur News धान खरीदी में साढ़े 5 करोड़ फर्जीवाड़ा उजागर होने व तीन थानों में 22 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में प्रशासनिक कार्रवाई के बाद ईओडब्ल्यू टीम की भी एंट्री हो गई है। धान खरीदी में अनियमितताओं की शिकायत पर ईओडब्ल्यू की टीम ने पाटन के सरोंद व भेड़ाघाट के तेवर स्थित केंद्र की जांच की। इस दौरान खरीदी से जुड़े दस्तावेज जब्त किए एवं कर्मचारियों से पूछताछ की है।
जानकारों के अनुसार ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी कि धान खरीदी में जमकर अनियमितताएं की गई हैं। इस गड़बड़ी में सोसायटी, वेयर हाउस व ट्रांसपोर्टरों से लेकर मिलर की मिलीभगत से गोलमाल किया गया है। जिसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा बुधवार को पाटन के ग्राम सरोंद व भेड़ाघाट के तेवर खरीदी केंद्र की आकस्मिक जांच की गई। इस दौरान जांच टीम द्वारा दोनों केंद्रों से धान खरीदी से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया गया है। वहीं खरीदी से जुड़े समिति के कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। जानकारों के अनुसार दस्तावेजों की जांच करने के बाद ईओडब्ल्यू की कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
तीनों में हुई थी एफआईआर
ज्ञात हो िक धान खरीदी मामले में गड़बड़ी की शिकायत पर तीन थाने पनागर, कटंगी व मझौली में 22 लोगों के खिलाफ 5 एफआईआर दर्ज कर 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले में पनागर थाने में सेवा सहकारी समिति प्रबंधक कपिल उर्फ अजय दत्त मिश्रा, केंद्र प्रभारी रविशंकर पटेल, आॅपरेटर विनय पटेल, सर्वेयर महेंद्र पटेल, सेवा सहकारी समिति महाराजपुर के समिति प्रबंधक अजय दत्त मिश्रा, केंद्र प्रभारी मोहिनी पाठक, आॅपरेटर विश्वास खरे, सर्वेयर विकास खरे, कटंगी थाने में समिति प्रबंधक व केंद्र प्रभारी सुनील साहू, आॅपरेटर शुभांश विश्वकर्मा, सर्वेयर प्रशांत काेरी व मझौली में सेवा सहकारी समिति खंड एक के समिति प्रबंधक विजय राय, केंद्र प्रभारी दिनेश रावत, आॅपरेटर श्रीराम राय, सर्वेयर मनीष सिंह और मां रेवा वेयर हाउस के संचालक नीतेश पटेल व सेवा सहकारी खंड-2 के समिति प्रबंधक विजय राय, केंद्र प्रभारी राजकुमार राजपूत, आॅपरेटर सत्यपाल राजपूत, केंद्र प्रभारी के सहयोगी अशोक अग्रवाल, सर्वेयर अमित राय पर एफआईआर दर्ज की गई थी।पी-2
Created On :   5 March 2025 11:52 PM IST