- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुणे-दानापुर एक्सप्रेस का इंजन हुआ...
Jabalpur News: पुणे-दानापुर एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, बदलकर किया रवाना
Jabalpur News । पुणे से चलकर जबलपुर होते हुए दानापुर जाने वाली गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस का गुरुवार को झुकेही सेक्शन पर इंजन फेल हो गया। इस दौरान यह ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। काफी प्रयासों के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तो दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटे सेक्शन पर ही खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस संंबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे से चलकर दानापुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को पुणे जंक्शन से अपने निर्धारित समय 9.05 बजे रवाना हुई। इसके बाद यह ट्रेन दूसरे िदन अपनेे निर्धारित समय 1.35 बजे जबलपुर मुख्य स्ट्रेशन पहुँची। कुछ देर रुकने के बाद यहाँ से ट्रेन आगे रवाना हुई। बताया जाता है कि कटनी स्टेशन पहुँचने के दौरान ट्रेन में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं आई। इसके बाद यहाँ से रवाना होने के बाद करीब 3.42 बजे अगले स्टेशन झुकेही सेक्शन पर ट्रेन अचानक रुक गई।
जब नहीं हुआ सुधार तो बदला इंजन
बताया जाता है कि झुकेही सेक्शन पर पाॅवर फेल होने के बाद ट्रेन रुक गई। इस दौरान इंजन को चालू करने का काफी प्रयास किया गया मगर वह चालू नहीं हुआ और सुधार भी नहीं हो सका। इसके बाद सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, तब कहीं कटनी से दूसरा इंजन भेजा गया। एक घंटे बाद करीब 4.50 बजे ट्रेन में दूसरा इंजन लगाकर उसे आगे रवाना किया गया।
Created On :   16 Jan 2025 10:35 PM IST