- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिल वसूली करने गए बिजली कर्मियों के...
बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई: बिल वसूली करने गए बिजली कर्मियों के साथ गाली-गलौज
- दक्षिण संभाग के वैशाली परिसर ग्वारीघाट में घटना
- आरोपी द्वारा पिछले तीन माह से बिजली बिल जमा नहीं किया जा रहा है
- फीडर प्रभारी द्वारा ग्वारीघाट थाने में इसकी शिकायत की गई है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिटी सर्किल के दक्षिण संभाग के अंतर्गत ग्वारीघाट क्षेत्र में बिजली बिल वसूलने के लिए पहुँचे बिजली कर्मियों के साथ विवाद करते हुए मारपीट की गई है।
आरोपी द्वारा पिछले तीन माह से बिजली बिल जमा नहीं किया जा रहा है तथा उन पर 20 हजार से अधिक राशि बकाया है। जानकारी के अनुसार सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय अरोड़ा के निर्देश पर एवं कार्यपालन यंत्री अभिषेक विश्वकर्मा के नेतृत्व में बिजली के बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इसी के तहत बुधवार को वैशाली परिसर नर्मदा नगर ग्वारीघाट रोड में बिजली उपभोक्ता राहुल मोटवानी आईवीआरएस नंबर 1852007248 द्वारा विगत तीन माह से बिजली का बिल जमा नहीं किया जा रहा था जिसके बाद बिल राशि बढ़कर 20168 रुपए हो गई है।
उपभोक्ता को बार-बार टेलीफोन एवं व्यक्तिगत सूचना देने के उपरांत बिल की राशि जमा नहीं की जा रही थी। इसके बाद लाइन कर्मचारी कमल पटेल एवं सूरज केवट बुधवार को डिस्कनेक्शन की कार्रवाई करने उपभोक्ता के निवास पर पहुँचे और बकाया बिजली बिल की राशि जमा करने की अपील की गई किंतु उपभोक्ता द्वारा बिजली कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की धमकी दी गई।
इसके बाद फीडर प्रभारी द्वारा ग्वारीघाट थाने में इसकी शिकायत की गई है।
Created On :   1 Aug 2024 6:41 PM IST