जबलपुर: बिजली अधिकारी एक-एक गाँव को गोद लें, समस्याएँ निपटाएँ

बिजली अधिकारी एक-एक गाँव को गोद लें, समस्याएँ निपटाएँ
  • मुख्य अभियंता ने संचारण एवं संधारण कार्यालय में ली बैठक, दिए निर्देश
  • अधिकारी गाँवों में नियमित रूप से जाएँ तथा ग्रामीणों से बातचीत करें।
  • काम के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी वितरण के संचारण एवं संधारण ऑफिस में आयोजित बैठक में बुधवार को मुख्य अभियंता केएल वर्मा ने कहा कि वितरण केन्द्र प्रभारी, सहायक अभियंता, कार्यपालन अभियंता और अधीक्षण अभियंता एक-एक गाँव को गोद लें तथा वहाँ की बिजली संबंधी समस्याओं का समय पर निराकरण करें।

अधिकारी गाँवों में नियमित रूप से जाएँ तथा ग्रामीणों से बातचीत करें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता नीरज कुचया, कार्यपालन यंत्री विवेक जसेले, नवनीत राठौर, अमित कुमार सहित सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता मौजूद थे। बैठक में मुख्य अभियंता ने कहा कि प्रत्येक उपसंभाग में एक ग्राम को मॉडल विद्युत ग्राम बनाने की दिशा में अधिकारी एवं कर्मचारी काम करें।

उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायतकर्ता कोई शिकायत लेकर कार्यालय आता है, तो यह सुनिश्चित किया जाए कि उसे दोबारा कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। अफसर मातहतों की सप्ताह में एक बार बैठक करें और उनके कार्य व कार्यक्षेत्र के बारे में जानें।

वहीं उनकी समस्याओं को जानें और उनका भी निराकरण करें। वहीं कर्मचारी संगठनों से भी माह में एक बार बैठक के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को सभी कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाए।

फील्ड पर जाएँ अफसर | उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी रोकने और राजस्व संग्रहण के लिए अधिकारी मातहतों के साथ कार्ययोजना बनाएँ और फील्ड पर जाएँ। यदि खराब या जले हुए ट्रांसफाॅर्मर की जानकारी आती है, तो उसे तत्काल बदला जाए।

ताकि शिकायतों का ग्राफ कम से कम हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि काम के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सिहोरा में सबसे कम बिलिंग एफिशिएंसी | बैठक के दौरान सिहाेरा संभाग के अंतर्गत सबसे कम बिलिंग एफिशिएंसी होने पर मुख्य अभियंता द्वारा सिहोरा के कार्यपालन यंत्री को फटकार भी लगाई गई।

बैठक में बताया गया कि सिहोरा की सीआरपी 50 से 60 पैसे ही है। बैठक में सभी मैदानी अधिकारियों को टारगेट बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।

सौ फीसदी राजस्व संग्रहण पर सम्मान | अधीक्षण अभियंता श्री कुचया ने बैठक में बताया कि भेड़ाघाट, मझौली, पिपरिया, बोरिया, खितौला, सिहोरा, पनागर और चरगवाँ वितरण केन्द्रों ने शत प्रतिशत से अधिक राजस्व संग्रहण किया, जिसके चलते वहाँ के अफसरों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Created On :   8 Feb 2024 12:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story