- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- त्रिमूर्ति नगर में बिजली की...
लोग हो रहे परेशान: त्रिमूर्ति नगर में बिजली की आँख-मिचौली, खराब हो रहे उपकरण
- हर पाँच-दस मिनट में हो रही ट्रिपिंग
- बार-बार बिजली की ट्रिपिंग होने से घरों के उपकरण खराब हो रहे हैं।
- सब-स्टेशन में पूछने पर अप्रशिक्षित कर्मचारी बताते हैं कि एक जम्पर निकला है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। त्रिमूर्ति नगर दमोह नाका के रहवासी विगत काफी दिनों से बिजली की आँख-मिचौली से परेशान हैं। त्रिमूर्ति नगर काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है और यही कारण है कि यहाँ दो सब-स्टेशनों से बिजली की सप्लाई की जाती है।
आधे त्रिमूर्ति नगर में लेमा गार्डन की सप्लाई है और आधे में करोंदा सब-स्टेशन से बिजली सप्लाई की जाती है। कृष्णा कॉलोनी, नंदन विहार, अंबेडकर कॉलोनी और त्रिमूर्ति नगर में कई दिनों से हर 5-10 मिनट में बिजली की ट्रिपिंग हो रही है।
फाल्ट के नाम पर 5-5 घंटे बिजली बंद रहती है। सब-स्टेशन में पूछने पर अप्रशिक्षित कर्मचारी बताते हैं कि एक जम्पर निकला है और यहाँ उसे बनाने वाला कोई कर्मचारी तक नहीं है। त्रिमूर्ति नगर निवासी डीके राय, मोहन पंजवानी, संजय वर्मा आदि का कहना है कि त्रिमूर्ति नगर मुख्य मार्ग पर राम मंदिर के आगे लगा ट्रांसफाॅर्मर भी खस्ताहाल है।
उसमें बिजली के तार खुले पड़े हैं। डीपी नीचे तक लटक रही है। इससे आम जनता को परेशानी हो रही है। वहीं विद्युत विभाग द्वारा लगातार स्मार्ट मीटर लगाकर बिल की बढ़ोतरी तो की गई लेकिन उपभोक्ताओं की सुविधा बद से बदतर कर दी गई है।
बार-बार बिजली की ट्रिपिंग होने से घरों के उपकरण खराब हो रहे हैं। यदि शीघ्र ही अगर करोंदा सब-स्टेशन से निकलने वाले त्रिमूर्ति नगर फीडर में सुधार नहीं किया गया तो विजय नगर ऑफिस में कार्यपालन यंत्री का घेराव किया जाएगा।
Created On :   14 Sept 2024 4:57 PM IST