जबलपुर: आपात स्थिति से निपटने बनाया बिजली कंट्रोल रूम

आपात स्थिति से निपटने बनाया बिजली कंट्रोल रूम
  • सूचनाओं का आदान-प्रदान सुनिश्चित करने कन्ट्रोल रूम मढ़ाताल उपभोक्ता सेवा केन्द्र में बनाया गया है।
  • बिजली सुधार के लिए क्षेत्र में बिजली विभाग के पास रात में एक लाइन मैन ही रहता है।
  • अमले के अभाव में बंद बिजली को सुबह 5.30 बजे सुधारा जा सका।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आगामी प्री-मानसून और मानसून सीजन के दौरान बिजली की इमरजेंसी परिस्थितियों से निपटने के लिए सिटी सर्किल में कंट्रोल रूम बनाया गया है। मुख्य अभियंता केएल वर्मा के निर्देश पर कंट्रोल रूम बनाया गया है।

विद्युत आपूर्ति तुरंत बहाल करने हेतु सभी संभागों, ऑफिस, वितरण केन्द्रों व विद्युत सेवा केन्द्रों में उपलब्ध संसाधन जैसे वाहन, मेेंटेनेंस गैंग, सुरक्षा उपकरण आदि का समुचित उपयोग, समन्वय एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान सुनिश्चित करने कन्ट्रोल रूम मढ़ाताल उपभोक्ता सेवा केन्द्र में बनाया गया है।

एसई संजय अरोरा ने बताया कि कंट्रोल रूम में आपातकालीन परिस्थितियों में सिटी सर्किल के संसाधनों का समुचित उपयोग, समन्वय एवं सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए नोडल अधिकारी कनिष्ठ अभियंता गुलाब सिंह राजपूत सुबह 8 से शाम 4 बजे तक, ईशान चन्द्रा शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक, योगेश पटेल रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक के लिए नियुक्त किए गए हैं।

करीब 6 घंटे बंद रही बिजली

शहर के दमोहनाका से तमरहाई चौक तक एवं छोटा फुहारा, सिविक सेंटर क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार की रात्रि में करीब 6 घंटे तक बिजली बंद रही। क्षेत्र के लोगों एसके वर्मा, सीमा पटेल ने बताया कि रात्रि में करीब 11.30 बजे बिजली का अचानक पूरा सर्किट बंद हो गया।

इसकी लोगों ने कई बार शिकायत दर्ज करवाई। बताया गया कि बिजली सुधार के लिए क्षेत्र में बिजली विभाग के पास रात में एक लाइन मैन ही रहता है। अमले के अभाव में बंद बिजली को सुबह 5.30 बजे सुधारा जा सका।

Created On :   29 May 2024 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story