- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अगले कुछ दिनों में 18 हजार मेगावॉट...
अगले कुछ दिनों में 18 हजार मेगावॉट तक जाएगी बिजली की खपत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आगामी कुछ दिनों में रबी सीजन और चुनावी तैयारियों के चलते बिजली की डिमांड 18 हजार मेगावॉट तक जा सकती है। बेहतर होगा कि हम पूरी तैयारी रखें और हर तरफ ध्यान दें, ताकि उस समय किसी को भी दिक्कत न हो। इस भारी डिमांड को पूरा करना एक चुनौती के समान है लेकिन इसे हर हाल में पूरा करना ही होगा।
उपरोक्त निर्देश एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में िदए। बैठक में श्री तिवारी ने कंपनी के वर्तमान कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा नवम्बर, दिसम्बर माह एवं आगामी विधानसभा चुनाव के अवसर पर विद्युत की बढऩे वाली संभावित माँग की चुनौतियों और उससे निपटने के उपायों पर गंभीर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि एमपी ट्रांसको के अधिकारी आगामी रबी सीजन में विद्युत की संभावित 18 हजार मेगावॉट की डिमांड को हैंडल करने के लिये तैयार रहें। इस समीक्षा बैठक में मुख्यालय जबलपुर स्थित विभागाध्यक्षों के साथ मध्यप्रदेश के फील्ड के सभी अधीक्षण अभियंता स्तर तक के अधिकारी शामिल थे। इंजी. सुनील तिवारी ने कहा कि एमपी ट्रांसको के अधिकारियों द्वारा किये गये परिश्रम से कंपनी देश की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक है, किन्तु भविष्य में यह उत्कृष्टता बनाये रखने के लिये समय के अनुरूप परिवर्तन एवं नई तकनीक से कार्य करने की आवश्यकता है।
मरम्मत के लिए सभी सामग्री तैयार रखें-
प्रबंध संचालक ने निर्देश दिये कि फील्ड के अधिकारी पूरे प्रदेश में एमपी ट्रांसको के सिस्टम की स्थिरता बनाये रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। रबी सीजन के पूर्व मेंटेनेंस के सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जायें। आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोग आने वाली सभी सामग्रियाँ और स्पेयर पाट्र्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें, ताकि जरूरत पडऩे पर मध्यप्रदेश के किसी भी हिस्से में न्यूनतम समय में आवश्यक स्पेयर पाट्र्स और सुधार सामग्री पहुँचायी जा सके।
Created On :   25 Aug 2023 10:59 PM IST