जबलपुर: बिजली बिल नहीं हो रहे जनरेट, कई क्षेत्रों में परेशानी

बिजली बिल नहीं हो रहे जनरेट, कई क्षेत्रों में परेशानी
शिकायतों को लेकर पहुँच रहे बिजली दफ्तर

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बिजली बिलों को लेकर एक बार फिर लोगों की परेशानियाँ बढ़ गई हैं। शहर के कई क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों के बिजली बिल समय पर नहीं पहुँच रहे हैं। इसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों द्वारा इसकी शिकायतें भी बिजली दफ्तरों में की जा रही हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला जा सका है। जानकारी के अनुसार बिजली बिलों के देरी से आने की सबसे अधिक परेशानी उत्तर संभाग के राँझी क्षेत्र में बताई जा रही है। यहाँ पर लोगों तक 15 से 20 दिन बाद तक बिजली बिल पहुँच रहे हैं। लोगों के पास बिजली बिल तब पहुँच रहे हैं, जब लोगों की दोबारा रीडिंग शुरू हो रही है। इससे लोगों को दूसरा बिल चुकाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल रहा है। बताया जाता है कि बिजली रीडिंग होने के बाद उसी दिन या दूसरे दिन बिजली बिल का एसएमएस पहुँच जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। रीडिंग होने के बाद कई दिनों तक बिल के एसएमएस ही नहीं पहुँच रहे हैं। इससे लोग परेशान हो रहे हैं। दिसंबर माह से यह समस्या अधिक बढ़ गई है।

Created On :   2 Jan 2024 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story