Jabalpur News: घरों में चोरी की बिजली से बनाए ई-रिक्शा चार्जिंग के पॉइंट

घरों में चोरी की बिजली से बनाए ई-रिक्शा चार्जिंग के पॉइंट
ई-रिक्शा मालिक चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्ज करके ई-रिक्शा को प्रति दिन के हिसाब से किराए पर चलवाते हैं

Jabalpur News । बिजली अधिकारियों को मिली सूचना के बाद मंगलवार काे सिटी सर्किल के पाँचों संभागाें में दस टीमों द्वारा जाँच अभियान चलाया गया। जाँच टीमों ने घरों में बनाए गए ई-रिक्शा चार्जिंग के व्यावसायिक पॉइंटों को पकड़ा। आरोपियों के विरुद्ध मामले भी दर्ज किए गए हैं। इसके साथ की पूर्व संभाग के फूटाताल और बहोराबाग क्षेत्र में बड़े बंगले चोरी की बिजली से रोशन होते पकड़े गए। जाँच में फोकस ऐसे क्षेत्र थे जहाँ से ई-रिक्शा किराए पर दिए जाते थे।ई-रिक्शा मालिक चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्ज करके ई-रिक्शा को प्रति दिन के हिसाब से किराए पर चलवाते हैं।

पूर्व संभाग के कार्यपालन यंत्री एलके नामदेव ने बताया कि फूटाताल इलाके में राकेश साेनकर के बंगले में चोरी से बिजली पकड़ी गई। यहाँ ई-रिक्शा भी चार्ज किए जा रहे थे। चोरी की बिजली से पूरे बंगले की लाइटें जल रही थीं, ई-रिक्शा तक चार्ज किए जा रहे थे। प्रेम सागर स्थित भवानी चौक में ऊषा सोनकर एवं बहोराबाग में विवेक कुमार सोनकर ई-रिक्शा चार्जिंग के पॉइंट्स बिना मीटर लगाए डायरेक्ट कनेकशन करके चार्जिंग करते हुए पकड़ा गया। भानतलैया में अंशुल सोनकर के दो मंजिला भवन में घर में सीधे लाइन से जोड़कर बिजली जलती मिली। दक्षिण संभाग के रामपुर छापर बृजमोहन नगर में राधा दीक्षित द्वारा 6 ई-रिक्शा को डायरेक्ट कनेक्शन करके चार्ज किया जा रहा था। किराया चार्जिंग समेत 350 से 500 प्रति दिन था। शिवाजी नगर के पास प्रमुख विश्वकर्मा के 3 ई-रिक्शा को मोहम्मद रसूल द्वारा डायरेक्ट बिजली से चार्ज किया जा रहा था। कई अन्य जगहों पर चोरी की बिजली से ई-रिक्शा को चार्ज करते पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता शिशिर शताक्षी, कनिष्ठ अभियंता मनोज वैद्य, नितिन कोरी, सौरभ साहू, अनूप कोरी व सोम सिंह उपस्थित थे। पश्चिम संभाग के गोहलपुर क्षेत्र में आजी मुशान रहीम के यहाँ मीटर में शंट लगाकर 8 ई-रिक्शा चार्जिंग होते पकड़े गए। विजय नगर संभाग में तिवारी ट्रैवल्स के यहाँ 8 ई-रिक्शा मौके पर चार्जिंग होते पकड़े गए। साथ ही अमित सोनी के यहाँ 6 ई-रिक्शा तथा विनय पटेल के यहाँ 4 ई-रिक्शा चार्जिंग होते पकड़े गए। उत्तर संभाग के बजरंग नगर में अशोक चौधरी के यहाँ 2 ई-रिक्शा तथा मोहम्मद नियाज के यहाँ ई-रिक्शा चार्जिंग पकड़ी गई। विद्युत चोरी करने में सामग्री एवं ई-रिक्शा को जब्त कर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

करीब साढ़े आठ हजार ई-रिक्शा पंजीकृत

जबलपुर में आरटीओ कार्यालय में करीब 17000 से अधिक ई-व्हीकल पंजीकृत हैं। जिनमें लगभग 8500 ई-रिक्शा शामिल हैं। ई-रिक्शा के अधिकतर ऐसे परिसर में एक ही उपभोक्ता द्वारा अनेक रिक्शा खरीदकर कमजोर वर्ग को किराए पर देकर चलाया जाता है। बिजली अधिकारियों ने जो एक से अधिक ई-रिक्शा के मालिक हैं तथा इनका व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं।

- घरेलू उपयोग के दो-पहिया और चार-पहिया वाहन को घरेलू बिजली से चार्ज किया जा सकता है लेकिन वाणिज्यिक उपयोग वाले वाहन का चार्ज करने के लिए अलग से कनेक्शन लेना अनिवार्य है। घरेलू बिजली से ऐसे वाहन को चार्ज करना बिजली चोरी है। अधिकतर जगह ई-व्हीकल चार्जिंग रात में होती है, इसलिए आने वाले समय में यह अभियान रात के समय चलाया जाएगा।

- संजय आरोरा, एसई, सिटी सर्किल

ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया अभियान, बिजली चाेरी पर मामला दर्ज

पनागर ग्रामीण संभाग में भी कार्यपालन यंत्री नीरज परस्ते के नेतृत्व में जाँच अभियान चलाया गया। जबलपुर डिवीज़न में 9 दलों द्वारा बरेला, भेड़घाट, पनागार, पिपरिया, चरगवाँ, भेड़ाघाट, कुंडम आदि में जाँच अभियान चलाया गया। कार्रवाई में 32 अस्थाई कनेक्शन जारी किए गए। साथ ही विद्युत चोरी के 23 पंचनामा विद्युत अधिनियम के धारा 135 के पंजीबद्ध किए गए। कार्रवाई के दौरान मौके पर कई जगहों पर कृषि पंपों के स्टार्टर भी जब्त किए गए। जाँच कार्रवाई में सहायक अभियंता अमित सक्सेना, मुकेश विश्वकर्मा, अशोक झरिया, विपिन कुमार, अमरजीत नौनिया, यूएल दुबे, एम रिचर्ड, शैलेंद्र चौधरी, केके आसाटी, अमित तिवारी आदि शामिल थे।

Created On :   7 Jan 2025 9:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story