- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- धान की खरीदी के दौरान जाँच में...
जबलपुर: धान की खरीदी के दौरान जाँच में संदिग्ध मिला सिकमीनामा
- धान की जाँच जिला प्रशासन और खाद्य विभाग द्वारा की गई
- अलग-अलग रिपोर्ट ने एक बार फिर सर्वेयर के काम पर सवाल खड़े कर दिए
- उपार्जन के दौरान होने वाले सिकमीना मे संदिग्ध मिले
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का काम किया जा रहा है। बताया जाता है कि शहपुरा और पाटन एसडीएम के बाद अब सिहाेरा एसडीएम की पंजीयन जाँच में गड़बड़ी सामने आई है।
किसानों के सिकमीनामे की जाँच में उपार्जन के पहले किए गए सिकमीनामे अधिकांश सही हैं, लेकिन उपार्जन के दौरान होने वाले सिकमीना मे संदिग्ध मिले, जिनकी जाँच में गड़बड़ी पाई गई। जिले की 36 वेयर हाउस में रखी गई धान की जाँच जिला प्रशासन और खाद्य विभाग द्वारा की गई है।
बताया जाता है कि भोपाल से आए अधिकारियों की टीम ने वेयर हाउस में रखी अधिकांश धान को जाँच में अमानक बताया है। जाँच दल ने गुणवत्ता खराब बताते हुए इसे खरीदने से भी मना कर दिया। अब इसी धान को भोपाल से आए अधिकांश सर्वेयर ने मानक बताकर लिंक गोदाम में शिफ्ट कर दिया है। साँठगाँठ कर किसानों को धान का भुगतान भी कर दिया गया।
दोनों टीमों की अलग-अलग रिपोर्ट ने एक बार फिर सर्वेयर के काम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जाता है कि ब्लैक लिस्ट में शामिल 36 वेयर हाउस से लिंक गोदामों में 41 हजार मीट्रिक टन धान शिफ्ट की गई है।
Created On :   15 Jan 2024 5:20 PM IST