जबलपुर: मीटर की कमी, लोगों को कार्यालय के लगाने पड़ रहे चक्कर

मीटर की कमी, लोगों को कार्यालय के लगाने पड़ रहे चक्कर
बिजली विभाग का दावा: सिंगल फेज मीटर की सभी पेंडेंसी खत्म, अब उपभोक्ताओं को जल्द मिलेंगे कनेक्शन

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

बिजली विभाग में हमेशा मीटरों की कमी बनी रहती है। जिसके कारण लोगों को कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। वहीं बिजली विभाग का दावा है कि उपभोक्ताओं को कनेक्शन के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। आवेदन देने के साथ ही लोगों को तत्काल बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। इसके लिए उनको ऑनलाइन स्मार्ट बिजली एप पर आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ ही ऑनलाइन संबंधित डाॅक्यूमेंट जमा करने होंगे।

सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के जमा करने के बाद बिजली कंपनी का अमला संबंधित आवेदन पर तत्काल सर्वे करेगा और सब कुछ नियमों के अनुसार रहने पर आवेदक के घर में बिजली मीटर लगा देगा। बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र में सिंगल फेज ऑनलाइन मीटर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। शहर के पाँचों संभागों में मीटर लगाए जा रहे हैं। सबसे अधिक मीटरों की डिमांड उत्तर और दक्षिण संभाग में होना बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में कई बार विद्युत मीटरों की उपलब्धता न होने के कारण या आवेदक द्वारा औपचारिकताएँ पूर्ण करने के पश्चात भी नए कनेक्शन प्रदाय करने में देरी हो रही थी, परंतु कंपनी द्वारा इस संबंध में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें आवेदक के नए कनेक्शन की औपचारिकताएँ पूर्ण कर विद्युत कनेक्शन तत्काल दिए जा रहे हैं।

लोगों को सिंगल फेज के बिजली कनेक्शन के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। एप के माध्यम से आवेदन जमा कराए जा रहे हैं। लोगों को कनेक्शन के लिए बिजली दफ्तर आने की जरूरत नहीं है।

- संजय अरोरा, एसई, शहरी वृत्त

Created On :   9 Sept 2023 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story