जबलपुर: सुबह रिमझिम तो शाम को खुला मौसम

सुबह रिमझिम तो शाम को खुला मौसम
  • बाँध इस समय 95 फीसदी भरा हुआ है।
  • आसपास अभी बादल सक्रिय जिससे आगे भी बरसात की संभावना
  • बारिश का दौर रुक-रुक बना रहने से मौसम में हल्की ठंडक भी बनी हुई है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में सोमवार की सुबह रिमझिम बारिश का दौर कई बारी चला। दोपहर तक इसमें 5.3 एमएम बारिश दर्ज हुई। इसके बाद शाम को मौसम थोड़ा और खुला और रात को एक बार फिर ठंडी हवाओं के साथ बादल सक्रिय हुए।

अभी तक शहर में इस मानसून सीजन में 43 इंच से कुछ ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है। बारिश का दौर रुक-रुक बना रहने से मौसम में हल्की ठंडक भी बनी हुई है। दिन और रात के तापमान में फिलहाल ज्यादा अंतर नहीं है।

सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। शहर के आसपास अभी दक्षिण पश्चिमी हवाएँ सक्रिय हैं। अगले 24 घंटों में संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है।

गेट खुले हुए, पानी का डिस्चार्ज घटा

इधर बरगी बाँध के जल भराव वाले स्टेशन से पानी की मात्रा घटने के साथ ही 9 खुले हुए गेटों से डिस्चार्ज थोड़ा कम कर दिया गया है। बाँध के गेटों से इस समय 1208 घन मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है जबकि बाँध में इस समय 1200 घन मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से पानी आ रहा है। बाँध का जल स्तर शाम तक 422 मीटर पर था।

Created On :   27 Aug 2024 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story