- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बल्देवबाग से दमोहनाका तक फ्लाईओवर...
जबलपुर: बल्देवबाग से दमोहनाका तक फ्लाईओवर के किनारे कवर्ड ड्रेनेज में छोड़ दी पेयजल लाइन
- लापरवाही: पेयजल लाइन सुधार में आएगी परेशानी
- लीकेज होने पर लोगों के घरों में पहुँचेगा गंदा पानी
- वर्तमान में पेयजल लाइन के ऊपर से कवर्ड ड्रेनेज निर्माण का काम चल रहा है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दमोहनाका से मदन महल के बीच बन रहे फ्लाईओवर के किनारे बल्देवबाग से दमोहनाका के बीच निर्माणाधीन कवर्ड ड्रेनेज में पेयजल लाइन छोड़ दी गई है।
नागरिक इस काम को देखकर हैरान हो रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि कवर्ड ड्रेनेज में पेयजल लाइन छोड़ दिए जाने से लीकेज सुधार में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ये सवाल भी उठ रहे हैं कि यदि पेयजल लाइन लीकेज हुई तो लोगों के घरों में ड्रेनेज का गंदा पानी पहुँचेगा।
इस काम पर फ्लाईओवर निर्माण एजेन्सी पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बल्देवबाग से दमोहनाका के बीच फ्लाईओवर का काम पूरा हो चुका है, अब फ्लाईओवर के नीचे सड़क और कवर्ड ड्रेनेज बनाने का काम चल रहा है।
कवर्ड ड्रेनेज के बीच में पेयजल लाइन आ रही है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि निर्माण एजेन्सी को पहले पेयजल लाइन को शिफ्ट करना चाहिए था। इसके बाद कवर्ड ड्रेनेज का निर्माण करना था, लेकिन पेयजल लाइन के ऊपर से ही कवर्ड ड्रेनेज का निर्माण किया जा रहा है।
निर्माण एजेन्सी की लापरवाही का खामियाजा आने वाले समय में आम जनता को भुगतना पड़ेगा। समय रहते इस गलती में सुधार किया जाना चाहिए।
शहर के कई क्षेत्रों में पहुँच रहा पेयजल लाइन से गंदा पानी
शहर के कई इलाकों में नगर निगम के पेयजल लाइन से गंदा पानी पहुँच रहा है। जानकारों का कहना है कि नगर निगम ने कई क्षेत्रों में नाली में से पेयजल लाइन डाल दी है। लीकेज होने के कारण पेयजल लाइन में नाली का गंदा पानी भर जाता है।
सप्लाई चालू होते ही पेयजल लाइन के जरिए लोगों के घरों में गंदा पानी पहुँच रहा है। बल्देवबाग, दमोहनाका, काँचघर, कृष्णा कॉलोनी, राइट टाउन और ग्रीन सिटी क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल लाइन से गंदा पानी आ रहा है।
नगर निगम के अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारियों ने सबक नहीं लिया। एक बार फिर से कवर्ड ड्रेनेज में पेयजल लाइन छोड़ी जा रही है।
समन्वय का अभाव, मनमाने तरीके से हो रहा काम
फ्लाईओवर निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और बिजली कंपनी के अधिकारियों के बीच समन्वय नहीं दिख रहा है। वर्तमान में पेयजल लाइन के ऊपर से कवर्ड ड्रेनेज निर्माण का काम चल रहा है।
निर्माण के दौरान नगर निगम के अधिकारी पेयजल लाइन की मॉनिटरिंग नहीं कर रहे हैं। इसके कारण कई बार पेयजल लाइन फूट चुकी है। इसी तरह कई बार बिजली की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
दमोहनाका से बल्देवबाग के बीच फ्लाईओवर के किनारे पुरानी पेयजल लाइन के ऊपर कवर्ड ड्रेनेज का काम किया जा रहा है।
कवर्ड ड्रेनेज का निर्माण होने के बाद उसके बाजू में पहले नई पेयजल लाइन बिछाई जाएगी, इसके बाद पुरानी पेयजल लाइन को बंद कर दिया जाएगा।
-कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री जल विभाग
Created On :   1 Feb 2024 6:21 PM IST