जबलपुर: आपस में जोड़ दीं नालियाँ, अंदर से बाहर तक भरा पानी

आपस में जोड़ दीं नालियाँ, अंदर से बाहर तक भरा पानी
  • हर साल बारिश के मौसम में बरसाती पानी यहाँ भर जाता है।
  • संबंधित जिम्मेदारों ने यहाँ बनी नालियों को ही आपस में जोड़ दिया है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बरसात के मौसम में भी नगर निगम के जिम्मेदार लापरवाही बरतने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही कुछ महाराणा प्रताप वार्ड िस्थत सुभाष नगर मड़फैया में भी होता दिख रहा है।

जहाँ पानी की निकासी के लिए घरों की नालियों को नाले से न जोड़कर उन्हें आपस में ही जोड़ दिया गया। यही वजह है कि आसपास का गंदा पानी भी वापस क्षेत्र में आकर भरने लगा। अब हालात ये हैं कि घरों के भीतर से लेकर बाहर तक पानी ही पानी नजर आ रहा है।

पिछले 15 दिनों से बनी हुई है समस्या

क्षेत्रीयजनों मालती तिवारी, प्रमोद दुबे, जया गुप्ता, आरती तिवारी एवं सूरज केसरवानी आदि ने बताया कि उनके इलाके में आज तक पानी निकासी की उचित व्यवस्था कभी नहीं की गई।

यही वजह है कि हर साल बारिश के मौसम में बरसाती पानी यहाँ भर जाता है। मानसून सक्रिय होने के कारण ही पिछले 15 दिनों से नालियाँ ओवर फ्लो हो रही हैं, जिसके चलते ननि के अधिकारियों के समक्ष ये समस्या रखी गयी थी। इसके बाद उन्होंने यहाँ आकर नालियों को पक्के नाले से जोड़ने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

नालियाँ जोड़ने से वापस आ रहा पानी

संबंधित जिम्मेदारों ने यहाँ बनी नालियों को ही आपस में जोड़ दिया है। इसी कारण पानी निकासी होने की बजाय आसपास का पानी भी उल्टा बस्ती में ही आकर भरने लगा है।

बीते कई दिनों से अंदर से लेकर घरों के बाहर तक पानी भरा रहने से मच्छर एवं मक्खियाँ भी पनप रही हैं, जिसके कारण यहाँ डेंगू, मलेरिया एवं अन्य संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

Created On :   7 Aug 2024 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story