मनमानी फीस वसूली: दस्तावेज किए गए जब्त, फिर वापस जेल भेजे गए सभी आरोपी

दस्तावेज किए गए जब्त, फिर वापस जेल भेजे गए सभी आरोपी
  • रिमांड अवधि खत्म हाेने पर बेलबाग पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
  • बुक डिपो संचालक स्कूल प्रबंधन से साँठगाँठ कर मनमाने दामों में किताबें बेचते थे
  • दोनों को सेंट अलॉयसियस स्कूल रिमझा के प्रबंधन पर दर्ज किए गए मामले में गिरफ्तार किया गया।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मनमानी फीस वसूली व किताबों में कमीशनखोरी मामले में बेलबाग पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान उनके पूछताछ कर स्कूलोंं, दफ्तरों व घरों से दस्तावेज जब्त किए गए हैं। वहीं गुरुवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से सभी को जेल भेजा गया है।

ज्ञात हो कि बेलबाग पुलिस ने जेल में बंद सभी क्राइस्ट चर्च स्कूलों के चेयरमैन अजय उमेश जेम्स, क्राइस्ट चर्च फॉर ब्वाॅयज एंड गर्ल्स के प्राचार्य शाजी थॉमस, क्राइस्ट चर्च फॉर ब्वाॅयज सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल सिविल लाइंस की प्राचार्य एलएम साठे और क्राइस्ट चर्च जबलपुर डायसेशन स्कूल सीएमएस कम्पाउंड की प्राचार्य एकता पीटर को मंगलवार को पुलिस रिमांड पर लिया था।

शाजी थॉमस और एलएम साठे इसलिए भी रिमांड पर लिए गए थे, क्योंकि वे भी क्राइस्ट चर्च जबलपुर डायसेशन स्कूल सीएमएस कम्पाउंड में सदस्य हैं। आरोपियाें की पुलिस रिमांड गुरुवार को खत्म हो गई।

जेल पहुँचकर की गिरफ्तारी-

इधर जेल में बंद चिल्ड्रन बुक डिपो के संचालक सूर्यप्रकाश वर्मा और शशांक श्रीवास्तव की माढ़ोताल पुलिस ने जेल पहुँचकर गिरफ्तारी की। दोनों को सेंट अलॉयसियस स्कूल रिमझा के प्रबंधन पर दर्ज किए गए मामले में गिरफ्तार किया गया।

बुक डिपो संचालक स्कूल प्रबंधन से साँठगाँठ कर मनमाने दामों में किताबें बेचते थे और फिर स्कूल को इसका कमीशन दिया जाता था।

Created On :   14 Jun 2024 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story