- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- देर रात तक रेस्टाॅरेंटो में बज रहे...
Jabalpur News: देर रात तक रेस्टाॅरेंटो में बज रहे थे डीजे, दो पर एफआईआर
Jabalpur News।नये साल का जश्न मनाने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान विजय नगर व गौर चौकी क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजाने पर दो रेस्टॉरेंट संचालकों व डीजे मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कार्रवाई के दौरान मिक्सर मशीन, साउंड बाॅक्स, एम्प्लिफायर आदि जब्त किए गए हैं। कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों काे लेकर हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
जानकारी के अनुसार विजय नगर जीरो डिग्री स्थित पबेलो रेस्टाॅरेंट में नये साल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान फूहड़ता किए जाने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठनों द्वारा वहाँ पहुँचकर कार्यक्रम बंद कराने हंगामा मचाया। हंगामा होने की सूचना मिलने पर विजय नगर पुलिस मौके पर पहुँची और हंगामा शांत कराया। वहीं संचालक सचिन ठाकुर द्वारा अनुमति शर्ताें का उल्लंघन होना पाए जाने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बिना अनुमति बज रहा था डीजे
इसी तरह गौर चौकी क्षेत्र स्थित द बार फ्लाई रेस्टाॅरेंट में नये वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में देर रात तक तेज आवाज में साउंड बजाया जा रहा था। क्षेत्रीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत किए जाने पर पुलिस मौके पर पहुँची। इस दौरान संचालक रोहित लखवानी से कार्यक्रम की प्रशासनिक अनुमति के दस्तावेज माँगे गए, लेकिन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। जिसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम बंद कराया और संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मौके से मिक्सर मशीन, साउंड बॉक्स आदि सामग्री जब्त की।
ड्रिंक एंड ड्राइव के 30 मामले
नये वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर व शहर प्रवेश सीमाओं पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर नजर रखी जा रही थी। देर रात चली जाँच के दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों की चैकिंग की गई और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर से जाँच की गई। इस दौरान 30 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले दर्ज किए गए।
Created On :   1 Jan 2025 8:48 PM IST