चुनरी से किया माँ नर्मदा का दिव्य शृंगार, तट पर गूँजे जयकारे

जगह-जगह स्थापित माँ नर्मदा की प्रतिमाओं का हुआ पूजन, हुए विविध आयोजन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माँ नर्मदा के प्राकट्योत्सव पर शुक्रवार को पूरी संस्कारधानी माँ नर्मदा की भक्ति में डूबी नजर आई। सुबह से ही नर्मदा तटों पर श्रद्धालुओं का पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात जारी रहा। देर रात तक श्रद्धालुओं ने माँ नर्मदा का पूजन-अर्चन कर दूध से अभिषेक िकया। इस दौरान दीपदान सहित चुनरी पदयात्राएँ निकाली गईं। आधा-आधा किलोमीटर लम्बी चुनरी पदयात्राएँ हाईवे पर नजर आईं। भक्ति गीतों पर नाचते भक्त तिलवाराघाट, ग्वारीघाट, लम्हेटाघाट, जिलहरीघाट, भटौलीघाट पहुँचे, जहाँ विधि विधान से पूजन- अर्चन कर माँ को चुनरी अर्पित की। सुबह से शुरू हुए भंडारे दिन भर चलते रहे। नर्मदा पथ पर सैकड़ों की संख्या में भंडारों का आयोजन िकया गया। जिनमें श्रद्धालुओं को पूरी, सब्जी, हलवा, पोहा, खिचड़ी, मिष्ठान, कढ़ी-चावल सहित अन्य खाद्यान परोसा गया। शहर की गलियों से लेकर नर्मदा तट तक माँ नर्मदा के जयकारे गूँजते रहे। जगह-जगह स्थापित माँ नर्मदा की प्रतिमाओं का पूजन िकया गया।

शंकराचार्य स्वामी ने की महाआरती

बगलामुखी मंदिर सिविक सेंटर में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने माँ नर्मदा के साथ भगवती पीतांबरा बगलामुखी माता की महाआरती की। इस दौरान ब्रह्मचारी चैतन्यानंद महाराज सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

चुनरी अर्पण में ७ वर्षीय परिक्रमावासी हुआ शामिल

आषाढ़ी कार्तिकेय वारी महामंडल द्वारा कुशावर्तेश्वर मंदिर से गौरीघाट में ५१८ फीटी की चुनरी अर्पित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में नर्मदा परिक्रमावासी उपस्थित रहे। इनमें सात वर्षीय कुंदन मेहरा भी शामिल था। कुंदन ने बताया िक माँ की आत्म शांति के लिए वे २३ दिसंबर को मंडला िजले के देवगांव से पिता सोमकांत मेहरा व अन्य लोगों के साथ नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं। इस अवसर पर संतोष गोडबोले, हेमंत पोटरकर, राजेश तोपखानेवाले, अभय, स्मिता, मामता, अरविंद आदि मौजूद रहे।

एक हजार लीटर दूध से किया अभिषेक

नर्मदा िमशन के तत्वावधान एवं दादागुरु भैयाजी सरकार के सान्निध्य में १००० लीटर दूध से माँ नर्मदा का अभिषेक गौरीघाट में िकया गया। इसके पूर्व महाआरती के बाद माँ नर्मदा का पूजन कर २१०० फीट की चुनरी अर्पित की गई। इस दौरान नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश िवजयवर्गीय, मंत्री विश्वास सारंग, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, इंदौर विधायक रमेश मैंदोला, अभिलाष पाण्डेय, कमलेश अग्रवाल, राजमणि बघेल, शिवम तिवारी, नीलेश रावल आदि उपस्थित रहे।

मंत्री ने अर्पित की चुनरी

नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश िवजयवर्गीय ने गौरीघाट में ५०० लीटर दूध से माँ नर्मदा का अभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने ५००० लड्डुओं का भोग भी लगाया।

नौ ग्रहों ने की माँ नर्मदा की महाआरती

विश्वास सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा शाम को गौरीघाट में नौ ग्रहों द्वारा माँ नर्मदा की महाआरती का आयोजन िकया गया। इसके पूर्व गौपूजन, रुद्राभिषेक, कन्या पूजन, दुग्धाभिषेक िकया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरित िकया गया। इस दौरान भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक अमर मिश्रा गौरी शंकर दुबे, शक्ति मिश्रा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, शिवम चौबे, अक्षय चौबे, सुनील अवस्थी, हेमंत साहू आदि उपस्थित थे।

घाट पर िदया स्वच्छता का संदेश

नर्मदा सेवा समिति द्वारा गौरीघाट में पंपलेट बाँटकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसके बाद माँ नर्मदा के जन्म की बधाव यात्रा निकाली गई। इसके अलावा विविध कार्यक्रम आयोजित िकए गए। मध्य रात्रि में त्रिकाल आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुजीत अवस्थी, विकास मनोचा, अभिषेक मिश्रा, वीरेंद्र बड़ी, सोनू कल्बे, गोपाल यादव, शेखर अवस्थी आदि मौजूद रहे।

महाआरती के साथ पूजन

माँ नगर सेठानी नर्मदा भक्त सुनरहाई परिवार द्वारा नर्मदा मैया की बुन्देलखण्डी स्वरूपी प्रतिमा नगर सेठानी के स्थान पर विराजमान की गई। गुरुवार को महाआरती के साथ ५६ भोग अर्पित िकए गए। आज १७ फरवरी को हवन-पूजन के साथ मातारानी की विदाई रात्रि ८ बजे होगी।

सुंदरकाण्ड का पाठ िकया गया

हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में स्वामी रामचंद्र दास महाराज के सान्निध्य में सुंदरकाण्ड का पाठ कर माँ नर्मदा की महाआरती की गई। मां नर्मदा चेतना जन जागरण अभियान मंडल, मिलोनीगंज द्वारा पाठ किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सदस्यों को प्रशास्ति पत्र दिए गए।

Created On :   16 Feb 2024 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story